अजमेर शरीफ की होटल में आग, 4 जायरीन जिंदा जले, कुछ गंभीर रूप से झुलसे, कई ने कूद कर बचाई जान - khabarupdateindia

खबरे

अजमेर शरीफ की होटल में आग, 4 जायरीन जिंदा जले, कुछ गंभीर रूप से झुलसे, कई ने कूद कर बचाई जान


रफीक खान
विश्व प्रसिद्ध सूफी संत की नगरी अजमेर शरीफ में स्थित एक होटल में अचानक आग भड़क उठी। इस घटना में जियारत के लिए आए लोगों में से चार की अकाल मृत्यु हो गई। यानी कि चार लोग जिंदा जलकर मौत का शिकार हो गए। कुछ लोगों ने खिड़कियों से कूद कर अपनी जान बचाई जबकि कुछ लोग प्रयासों के बावजूद अपने आप को आग के आगोश से बचा नहीं सके और वह गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट कारण बताया जा रहा है। Fire in Ajmer Sharif hotel, 4 pilgrims burnt alive, some were seriously injured, many saved their lives by jumping

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि मृतकों में चार साल का एक बच्चा और एक महिला शामिल हैं। चार अन्य लोग झुलस गए हैं, जिनमें डेढ़ साल का एक बच्चा भी है। पांच मंजिला होटल में ठहरे कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए ऊपर से छलांग लगा दी। नाज होटल में सुबह करीब 8 बजे आग लग गई थी। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। रास्ता संकरा होने के कारण दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई। कुछ बचावकर्मी भी धुएं की वजह से बेहोश हो गए। होटल के गल्ले में रखे लगभग ढाई लाख रुपये भी जलकर राख हो गए। कहां जाता है कि आग से होटल में झुलस गए आठ लोगों को जवाहरलाल नेहरू (JLN) मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में नई दिल्ली के मोती नगर के 40 साल के मोहम्मद जाहिद, 30 वर्षीय महिला, 20 साल के युवक और 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. डेढ़ साल का इब्राहिम, कृष्णा, अल्का और धवन घायल हैं। होटल में करीब 18 लोग ठहरे हुए थे। काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका।