MP में 15 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के तबादले, जायसवाल को फिर जबलपुर भेजा, OSD भी शामिल - khabarupdateindia

खबरे

MP में 15 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के तबादले, जायसवाल को फिर जबलपुर भेजा, OSD भी शामिल



रफीक खान
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के जिलों में पदस्थ 15 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें जबलपुर में पदस्थ रहे संदीप जयसवाल को भी दोबारा पदस्थापना दी गई है। राजस्व विभाग के अपर सचिव राजेश कुमार कौल द्वारा जारी आदेश के तहत तहसीलदार तथा प्रभारी तहसीलदारों के अलावा 9 नायब तहसीलदारों को स्थानांतरण सूची में शामिल किया गया है। 15 Tehsildars and Naib Tehsildars transferred in MP, OSD also included, Jaiswal sent to Jabalpur