रफीक खान
मध्य प्रदेश के एक विधायक ने अपनी दिलेरी से गुंडो के भी छक्के छुड़ा दिए। सरेआम गुंडागर्दी कर रहे बदमाश भागने को मजबूर हो गए। भारतीय जनता पार्टी BJP के इन विधायक ने अपनी बंदूक निकाली और बदमाशों को खदेड़ डाला। इतना ही नहीं जब विधायक को यह पता चला कि बदमाशों के संबंध में लंबे समय से क्षेत्रीय जन शिकायत कर रहे हैं और पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है तो उन्हें भी खरी-खोटी सुना कर फटकार लगा डाली। Seeing the anger of the BJP MLA, the goons ran away, he chased them away with a gun, he also reprimanded the police
संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि लहार के रहनेवाले युवराज सिंह राजावत के साथ कुछ युवकों ने सरेराह गुंडागर्दी की। अपने परिजनों के साथ कार से भिंड जा रहे युवराज को रावतपुरा सानी मोड़ पर रुकवाया और गाड़ी से बाहर निकाल लिया। लाठियों से लैस युवक उससे गाली-गलौज करते हुए धक्कामुक्की करने लगे। मौके पर भीड़ लग गई। इसी दौरान लहार विधायक अंबरीश शर्मा वहां से गुजरे। सड़क पर सरेआम गुंडागर्दी देखकर उनसे रहा नहीं गया तो तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और बंदूक निकालते हुए बदमाशों को ललकारा। विधायक शर्मा के तेवर देख बदमाशों की हालत खराब हो गई और वे अपनी कार से भाग निकले। बाद में युवराज ने शिवम दुबे, सत्यम गोस्वामी, राहुल शर्मा, हर्ष शर्मा और विश्ववेंद्र राजावत के नाम लेते हुए बताया कि मैंने इनसे 30 लाख रुपए उधार लिए थे और 42 लाख दे दिए तब भी 80 लाख रुपए बकाया होने की बात कह रहे हैं। चार माह पूर्व जबरन गाड़ी में बैठाकर राजस्थान ले गए और मारपीट की। मैंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।