MP के 15 IAS अधिकारियों को भेजा जा रहा ट्रेनिंग में, कलेक्टर रह चुके अफसर भी शामिल, 6 जून तक रहेंगे मसूरी में - khabarupdateindia

खबरे

MP के 15 IAS अधिकारियों को भेजा जा रहा ट्रेनिंग में, कलेक्टर रह चुके अफसर भी शामिल, 6 जून तक रहेंगे मसूरी में


रफीक खान
मध्य प्रदेश में पदस्थ 15 आईएएस अधिकारियों को ट्रेनिंग पर भेजा जा रहा है। मिड कैरियर ट्रेनिंग 12 में से 6 जून तक मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में आयोजित की जा रही है। इसमें उज्जैन, अशोकनगर तथा कटनी में कलेक्टर रह चुके नीरज कुमार सिंह, सुभाष कुमार द्विवेदी और दीपक आर्य भी शामिल है। जबलपुर में पदस्थ एडिशनल कलेक्टर तथा प्रदेश के अन्य जिलों में पदस्थ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी ट्रेनिंग में शामिल होंगे। अधिकारियों की कमी को पूरा करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्य विभाजन व्यवस्था का इस्तेमाल किया जाएगा। 15 IAS officers of MP are being sent for training, officers who have been collectors are also included, they will stay in Mussoorie till June 6

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि राज्य शासन ने प्रशिक्षण के लिए इन सभी अधिकारियों को अनुमति दे दी है। इन अफसरों में इंदौर, जबलपुर और सतना के अपर कलेक्टर भी शामिल हैं। यह ट्रेनिंग उन अधिकारियों के लिए अनिवार्य मानी जाती है. जिन्होंने अब तक मिड कैरियर ट्रेनिंग नहीं की है और जिनकी सेवानिवृत्ति में अभी एक साल से अधिक का समय शेष है। एमपी कैडर के 2012 से 2017 बैच के 15 आईएएस अधिकारियों का चयन हुआ है। राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी ने हाल ही में ऐसे 53 अधिकारियों की सूची जारी की थी, जो अब तक यह ट्रेनिंग नहीं ले सके थे। अब इन्हें चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण में शामिल किया जा रहा है।

ये अधिकारी जाएंगे ट्रेनिंग में

नीरज कुमार सिंह, संचालक परियोजना, लौक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

दीपक आर्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण

सुभाष कुमार द्विवेदी, अपर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग

एस. कृष्ण चैतन्य, प्रबंध संचालक, मेट्रो रेल बॉऑपरिशन लिमिटेड भोपाल

संजू परान भदौरिया, सीईओ जिला पंचायत रायसेन

शीला दाहिमा, उप सचिव, सहकारिता विभाग

विदिशा मुखर्जी, अपर प्रबंध संचालक, एमपी टूरिज्म बोर्ड

किरोड़ी लाल मीणा, अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग

गौरव चैनल, अपर कलेक्टर, इंदौर

मिशा सिंह, अपर कलेक्टर, जबलपुर

स्वप्रिल जी. वानखेडे, अपर कलेक्टर, सतना

विवेक कुमार, सीईओ जिला पंचायत, ग्वालियर

रोहित सिसोनिया, अपर आयुक्त, नगर निगम इंदौर

राहुल नामदेव धोटे, उप सचिव, नर्मदा घाटी विकास एवं जल संसाधन विभाग

दिव्यांक सिंह, सीईओ स्मार्ट सिटी, इंदौर