रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में सिविक सेंटर स्थित समदड़िया मॉल में बुधवार की शाम अचानक बम बरसा हो गई। बमबारी के इस आतंकी हमले में पांच लोगों की घायल होने की खबर है। घटना के दौरान अफरा तफरी और हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड तथा रेस्क्यू टीमें मौके पर जा पहुंची। कलेक्टर, एसपी सहित पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी बड़ी संख्या में समदड़िया मॉल पहुंच गए और स्थिति को काबू में करने की कवायत की गई। 5 injured in terrorist attack "Bombing at Samadiya Mall" in JABALPUR, team reached to extinguish fire, officers also present at the spot
दरअसल यह माजरा पहलगाम घटना के बाद देशभर में आयोजित युद्ध अभ्यास का एक हिस्सा था। जिला प्रशासन तथा पुलिस की संयुक्त निगरानी में मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जिसके लिए प्रथम चरण में समदड़िया मॉल को चुना गया था। शहर के बीचों बीच स्थित समदड़िया माल में शाम करीब चार बजे एक के बाद एक बम गिरे। बम के धमाकों से माल की ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। माल के प्रथम तल पर स्मोक बम भी आ गिरा और चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया। माल में चीख-पुकार के साथ भगदड़ मच गई। माॅल में हमले की खबर मिलते ही सायरन बज उठे। एक-एक कर पुलिस, एंबुलेेंस, नगर निगम के फायर फाइटर के वाहन सायरन बजाते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए। एनडीआरएफ की टीम भी आ गई। चारों तरफ बारूद का धुंआ फैलने से लोगों काे सांस लेने में परेशानी हो रही थी लिहाजा लोगों को मास्क दिए गए और कपड़े से मुंह ढंकने की सलाह दी गई। नगर निग के फायर फाइटर, वाटर वाउचर से पानी की बौछारें कर आग बुझाने में जुटे रहे। जबकि पुलिस और होमगार्ड के जवान सहित अन्य रेस्क्यु दल अन्य कर्मचारी माल में फंसे लाेगाें को सुरक्षित बहार निकालने में जुट गए। इसके बाद युद्ध अभ्यास के तहत अन्य निर्धारित कार्यक्रम नियमित तौर पर चलते रहे।