रफीक खान
पहलगाम की घृणित घटना के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से बदला लेना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बुधवार को जबलपुर में युद्ध अभ्यास होना है। पुलिस तथा प्रशासन के साथ समूचा जिम्मेदार शासकीय तंत्र एक्टिव हो गया है और मॉक ड्रिल की शुरुआत सिविक सेंटर स्थित समदड़िया होटल से कर दी गई है। इस अभ्यास में ब्लैक आउट के जरिए जन भागीदारी होगी। 7:30 बजे जैसे ही सायरन गूंजे, जबलपुर में रहने वाले हर नागरिक को इसका पूरी शिद्दत और समर्पण से पालन करना चाहिए। यह न सिर्फ हमारी सजगता और सतर्कता को बढ़ाएगी बल्कि निश्चित तौर पर इसे देशभक्ति में भी वृद्धि होगी। "Alert please", 12 minutes "Blackout" from 7.30 pm today, participate in "War exercise" for the country
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक सक्सेना द्वारा इस संबंध में एक सूचना सार्वजनिक की गई है। यह सूचना हर किसी को जानना और इस पर पालन करना आवश्यक होना चाहिए। सूचना को निम्नानुसार बिंदुवार समझा जा सकता है।
1. आपदकालीन स्थिति से निपटने के लिये नागरिकों को तैयार करने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 7 मई 2025 को सायं 4.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक “माकड्रिल” किया जायेगा. माकड्रिल के दौरान जबलपुर शहर के पूर्व चयनित दो स्थानों पर एक नियत अंतराल पर आपातकालीन स्थितियां निर्मित की जायेंगीं.
2. लगभग 7.30 बजे से 7.42 मिनिट तक ब्लैकआउट किया जायेगा. ब्लैक आउट प्रारंभ करने के लिये रैड अलर्ट साइरन (कम ज़्यादा आवाज़ में) दो मिनिट तक बजाया जायेगा.
3. रैड अलर्ट साइरन बजने पर सभी नागरिक अपने घर, दुकान, आफिस, संस्थान आदि की रोशनी को बंद करना होगा.
4. सडक पर चल रहे वाहन को रैड अलर्ट साइरन बजते ही वाहन को खड़ा कर उसकी हैडलाइट और बैकलाइट को भी बंद रखा जायें.
5. 7.42 बजे ग्रीन अलर्ट साइरन (एक समान आवाज़ मे) बजेगा. ग्रीन अलर्ट साइरन “आल क्लीयर सिग्नल” है. इस साइरन के बजने के बाद लाइट्स आन की जा सकती हैं.
6. नागरिकों से अनुरोध है कि माकड्रिल पूर्वाभ्यास की एक सामान्य प्रक्रिया है. अतः कोई पैनिक न करें और अफ़वाहों पर ध्यान न दें.
7. माकड्रिल के दौरान समस्त दैनिक गतिविधियाँ यथावत चालू रहेंगीं.
शाम 4:00 बजे से सिविक सेंटर स्थित समदड़िया मॉल से मॉक ड्रिल की शुरुआत की गई। इस दौरान यहां आग लगने की घटना के साथ प्रदर्शन किया गया। इसके बाद गोहलपुर और फिर पाटन के साथ ही शहर के गोरखपुर में मॉक ड्रिल का प्रदर्शन होगा।