MP के सीधी में नायब तहसीलदार को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, चौकीदार को बनाया बंधक, किसी ने नहीं दिखाई दया - khabarupdateindia

खबरे

MP के सीधी में नायब तहसीलदार को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, चौकीदार को बनाया बंधक, किसी ने नहीं दिखाई दया


रफीक खान
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक नायब तहसीलदार को लोगों ने जानलेवा हमला करते हुए दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। हमले में नायब तहसीलदार के सिर पर गंभीर चोटे पहुंची है। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया गया है। घटना में एक चौकीदार को बंधक भी बनाया गया। नायब तहसीलदार पर जिस समय हमला बोला गया, वे बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे लेकिन किसी ने भी दया नहीं दिखाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं के अलावा अन्य सेक्शन के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। In MP's Sidhi, the deputy tehsildar was chased and beaten, the chowkidar was held hostage, no one showed mercy

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि घटना जिले के रामपुर नैकिन तहसील की है। सीधी जिले के रामपुर नैकिन तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार जयप्रकाश पांडे पर मंगलवार की अपरान्ह करीब 3. 30 बजे जानलेवा हमला हुआ। घटना पटेहरा गांव की है जहां रेलवे अधिग्रहित जमीन की जांच करने के लिए नायब तहसीलदार गए थे। तहसील में पदस्थ चौकीदार को पटेहरा गांव में सीमांकन की सूचना तामिल करने के लिए भेजा गया था। जिसे गांव के लोनिया समुदाय के द्वारा बंधक बना लिया गया। बंधक चौकीदार ने फोन कर नायब तहसीलदार जयप्रकाश पांडे को फोन पर सूचना दी थी। नायब तहसीलदार जयप्रकाश पांडे मौके पर पहुंचे और चौकीदार को छोड़ने के लिए कहा तो आरोपियों ने उन पर ही रॉड और पत्थर से हमला कर दिया। खून से लथपथ हालत में थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने राजेंद्र लोनिया, दिलीप लोनिया, सनत लोनिया सहित अन्य चार-पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई जगह दबिश भी दी है।