रफीक खान
इंडिगो फ्लाइट में शराबी यात्री ने इस कदर हंगामा किया कि अंततः उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ा। शराब के नशे में चूर यात्री ने एयर होस्टेस के साथ आपत्तिजनक और शर्मनाक छेड़छाड़ की। इसके बाद तो मामला बहुत ही ज्यादा बिगड़ गया। एयर होस्टेस ने इस घटना की जानकारी फ़ौरन इंडिगो फ्लाइट के क्रू मैनेजर को दी गई। क्रू मैनेजर द्वारा इसकी सूचना उच्च प्रबंधन के निर्देश पर पुलिस को भी दी गई और फिर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की गई। Drunkard created ruckus in Indigo flight, molested air hostess, FIR was registered with police
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि इंडिगो फ्लाइट दिल्ली से शिरडी जा रही थी। यहां आरोपी यात्री ने फ्लाइट के अंदर टॉयलेट के पास एयर होस्टेस को गलत तरीके से छूने की कोशिश की। यह हरकत एयर होस्टेस के लिए अपमानजनक और असहनीय थी। उसने तुरंत इस बात की जानकारी अपने क्रू मैनेजर को दी। इसके बाद जब विमान शिरडी एयरपोर्ट पर उतरा, तो सुरक्षा अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई। फ्लाइट लैंड होने के बाद पुलिस शराबी यात्री को अपने साथ ले गई। उससे पूछताछ की गई। उसका मेडिकल कराया गया तथा एयर होस्टेस के बयान दर्ज किए गए। घटना शौचालय के पास घटित होना बताया गया है।