रफीक खान
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो भारी वाहनों के बीच भीषण टक्कर हो गई। ट्रक और ट्राला के बीच हुई इस भिड़ंत में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दर्ज़न भर से ज्यादा लोगों को गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Horrible collision between truck and trailer, 13 died on the spot, more than a dozen injured, rushed to hospital
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि हादसा रायपुर के खरोरा-बलौदा बाजार रोड पर उस समय हुआ, जब माजदा वाहन से लोग बच्चों के जन्मोत्सव कार्यक्रम से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि उसी दौरान खरोरा में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर-ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई। मरने वालों में 9 महिलाएं, 2 बच्चियां, एक बच्चा और 6 महीने का एक शिशु भी शामिल है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। चटौद इलाके के रहने वाले पुनीत साहू के घर छठी कार्यक्रम में शामिल होने उनके रिश्तेदार माल वाहक से पहुंचे थे। लोग बच्चे के जन्म के बाद होने वाले चौथिया छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। इस घटना में घायल लोगों को तुरंत रायपुर के डॉ बी.आर. अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया। मुख्यमंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। इस हृदय विदारक हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री और अन्य जिम्मेदारों ने भी चिंता व्यक्त की है।