रफीक खान
मध्य प्रदेश के सागर जिले की विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक तथा भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता की एक महिला के साथ अश्लील फोटो ने बवाल खड़ा कर दिया है। महिला की अश्लील फोटो फर्जी तरीके से तैयार कर उसके पति को भी भेज दी गई है। धमकी दी गई है कि अगर ₹200000 नहीं दिए तो फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर दी जाएगी। उधर पत्नी की फोटो देखने के बाद पति और उसके परिवार वालों के होश उड़ गए हैं। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। एक अन्य मामले में दूसरे भाजपा नेता की बेटी की भी फर्जी फोटो बनाए जाने की चर्चाएं जिले में काफी सरगर्म है। In MP, obscene photos of a woman with a BJP MLA were sent to her husband, threats were made and Rs 2 lakh was demanded
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि सागर से भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन का फोटो एक महिला के साथ एडिट कर बनाया गया है। आरोपी ने जिस महिला के साथ विधायक का अश्लील फोटो बनाया, उसी महिला के पति को ये फोटो भेजा भी और 2 लाख रूपये की डिमांड की। 23 वर्षीय युवक ने पुलिस में शिकायत की है कि 6 मई की रात उसकी इंस्टाग्राम आइडी पर अज्ञात युवक ने उसकी और उसकी पत्नी की फोटो डालकर 1 लाख 90 हजार रुपए मांगे और धमकियां दीं। अगले दिन आरोपी ने उसकी पत्नी की फोटो विधायक शैलेंद्र जैन के साथ मर्ज करके डाली और अश्लील कमेंट किए। कैंट थाना पुलिस ने मामला दर्ज साइबर सेल की मदद से एक सौरभ नाम के युवक को पकड़ा है जिसके मोबाइल से एडिट की गई अश्लील फोटो मिली है। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी पूरी तरह संतुष्ट नहीं हुई है और सच्चाई तक जाने की कोशिश कर रही है।