रफीक खान
जेल के अंदर तथा बाहर रहकर गुंडे-बदमाशों और माफिया के राज पर नकेल कसने के लिए पंजाब सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। भ्रष्टाचार और ड्रग जैसे नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सरकार ने गोपनीय जांच पड़ताल की तथा राज्य के विभिन्न जेल में पदस्थ 25 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। इनमें जेल सुपरिंटेंडेंट से लेकर डिप्टी सुपरिंटेंडेंट तथा अस्सिटेंट सुपरीटेंडेंट स्तर तक के अधिकारी शामिल है। पंजाब सरकार इसके बाद की लाइन में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारियों की भी लगातार निगरानी कर रही है और इन पर भी जल्द ही गाज गिरने वाली है। 25 jailers posted in different jails suspended, state government takes big action against corruption and drugs
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है इनमें 2 सुपरिडेंट, तीन डिप्टी सुपरिडेंट और दो असिस्टेंट सुपरिडेंट शामिल हैं। जेल में भ्रष्टाचार और नशे के नेटवर्क की जानकारी मिलने के बाद सरकार ने ये कदम उठाया है। सिद्धू मूसा वाला कांड से लेकर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू तथा अनगिनत ऐसी घटनाएं हैं जो पंजाब जेल प्रशासन के नाम पर कलंक बनी हुई है। बदले परिवेश में जेल में सख़्ती बहुत बड़ा दी गई है और जांच पड़ताल के बाद ही नए दाखिले हो रहे हैं। एक उदाहरण के मुताबिक फिरोजपुर सेंट्रल जेल में तैनात कमांडो कर्मचारी(एल आर/एचसी) सुक्खा सिंह (बेलट नंबर 2सी/552) वासी तरनतारण से तलाशी दौरान 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। उक्त मुलाजिम जेल में जैसे ही दाखिल हुआ उसकी मुख्य गेट पर तलाशी ली गई। तलाशी दौरान वहां पर सहायक सुपरिंटेंडेंट तरसेम सिंह हाजिर थे। जब उक्त मुलाजिम के पैरों में पहने हुए बाएं बूट की तलाशी ली गई तो बूट के पतावे में 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। यह हेरोइन जेल के अंदर लेकर जा रहा था। आशंका जाहिर की जा रही है कि जेल में बंद कैदियों और हवालातियों को हेरोइन सप्लाई करता था। थाना सिटी पुलिस ने उक्त मुलाजिम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।