धर्मांतरण मामले में जॉय स्कूल संचालक अखिलेश मेबन अपनी पत्नी और बेटे के साथ फिर गिरफ्तार, कैप्टन बहू ने लगाया आरोप - khabarupdateindia

खबरे

धर्मांतरण मामले में जॉय स्कूल संचालक अखिलेश मेबन अपनी पत्नी और बेटे के साथ फिर गिरफ्तार, कैप्टन बहू ने लगाया आरोप



रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में पिछले लंबे समय से धर्मांतरण तथा अनेक तरह के मामलों में चर्चित हो चुके जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार पुलिस ने अखिलेश मेबन के साथ ही उनकी पत्नी और बेटे को भी गिरफ्तार किया है। तीनों पर धर्मांतरण का आरोप है। यह आरोप उनकी कैप्टेन बहू ने लगाया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उक्त कार्रवाई की है। Joy School operator Akhilesh Meban arrested again with wife and son in conversion case, Captain daughter-in-law made allegation

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि कैप्टन आकांक्षा अरोड़ा ने अपने पति कैप्टन तनय मेबन, जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मालिक अखिलेश मेबन और उनकी पत्नी नीनू मेबन पर शादी के पहले जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। पुलिस को की गई शिकायत में कैप्टन आकांक्षा ने बताया कि सन 2017 में धर्म परिवर्तन के बाद ही कैप्टन तनय मेबन से उनकी शादी कराई गई थी। शादी के बाद भी मेबन परिवार ने धर्म को लेकर प्रताड़ित किया और बाद में घर से ही निकाल दिया। इस पर बहू आकांक्षा ने पुलिस में केस दर्ज कराया था। महिला थाना पुलिस ने आरोपियों पर एफआइआर दर्ज की। आकांक्षा अरोड़ा का आरोप है कि केस वापस लेने के लिए पति तनय मेबन ने बात करने के लिए शहर के एक कैफे में बुलाया। इस दौरान दोनों में तकरार हुई। बहू ने तीनों आरोपियों पर सेना की नौकरी छुड़वाने का आरोप भी लगाया है। बहू आकांश ने बताया कि शादी के बाद उनसे मारपीट की गई। इस पर 2021 में भी महिला थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी। उनका यह भी आरोप है कि सास-ससुर के दबाव में ही उन्हें नौकरी छोडऩी पड़ी थी। हाल ही में अखिलेश मेबन हिंदू देवी देवताओं पर कथित टिप्पणी और स्टेटस लगाने के मामले में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर जेल से रहा हुए थे।