रफीक खान
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक टीचर मैडम अपने ही स्टूडेंट के प्यार में इस तरह फिदा हुई कि उसने अपनी जान ही कुर्बान कर दी। गुरु और शिष्य के रिश्तों पर कलंक लगाने वाले इस मामले में टीचर मैडम लगातार अपने स्टूडेंट से शादी करने की मांग कर रही थी। जब स्टूडेंट ने साफ तौर पर इंकार कर दिया तो मैडम ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। She fell in love with her own student, on hearing that the teacher refused to marry her, she hanged herself and died
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि शिक्षिका प्रिया रीवा जिले की निवासी है। यहां नर्मदापुरम थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी। उसका प्रेम प्रसंग मैकेनिकल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के छात्र सपन यादव था। सपन प्रिया के आवास पर मिलने पहुंचा था, दोनों के बीच शादी करने पर बात हुई। छात्र ने पढ़ाई पूरी होने तक शादी करने से इनकार कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच बहस हुई और प्रिया ने दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली। पुलिस ने सपन को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। आईटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टाफ से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।