रफीक खान
तेलंगाना की सिगाची इंडस्टरीज के रिएक्टर यूनिट में सोमवार को तेज धमाका हो गया। इस घटना में 15 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 20 लोगों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है। फैक्ट्री में 50 से ज्यादा लोग होने की बात कही जा रही है। अब तक कई लापता हैं। सिगाची इंडस्टरीज फार्मास्यूटिकल पाउडर बनाने का काम करती है। 1989 से माइक्रो क्रिस्टलाइन सैलूलोज के क्षेत्र में इसका खासा प्रभाव है। सफेद रंग के इस पाउडर में कोई गंध या स्वाद नहीं होता है। यह धमाका कैसे हुआ? इस मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। Explosion in chemical factory, 15 dead, 20 serious, many missing, accident happened in reactor unit, rescue work continues
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाटानचेरु मंडल स्थित पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह इस रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट से बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 9 बजे हुए विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों ने पूरी इकाई को चपेट में ले लिया। कुछ मजदूरों के शव फैक्ट्री के बाहर 100 मीटर दूर तक पाए गए हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कई कर्मचारी जान बचाने के लिए दौड़ पड़े। सूचना मिलने के बाद दमकल की 15 गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। सिगाची इंडस्ट्रीज की हैदराबाद समेत पूरे देश में पांच फैक्ट्रियां हैं। इनमें 100 से ज्यादा लोग काम करते हैं। कंपनी के प्रोडक्ट 65 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं।फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर में 9.89% की गिरावट आई।