BJP नेता के बाद अब वेलवेट होटल में पकड़ा गया देह व्यापार, 3 महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार, गली-गली आबाद - khabarupdateindia

खबरे

BJP नेता के बाद अब वेलवेट होटल में पकड़ा गया देह व्यापार, 3 महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार, गली-गली आबाद


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में गढ़ा थाना अंतर्गत छोटी बजरिया में स्थित भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया की होटल अतिथि इन के बाद अब होटल वेलवेट में देह व्यापार का मामला सामने आया है. पुलिस ने यहां से तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई से यह बात काफी हद तक साबित हो रही है कि जिस तरह से गैर जरूरी तौर पर बिल्डिंगों में होटल का रूप दिया गया है, वहां सामान्य तौर पर तो कोई रुकने वाला पहुंचता नहीं होगा और अधिकांश जगह इसी तरह के अनैतिक कार्य संचालित किए जा रहे हैं. After BJP leader, now prostitution caught in Velvet Hotel, 5 arrested including 3 women, prostitution is rampant in every street

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि विजय नगर में जेडीए ओंकार प्रसाद तिवारी नगर के जीरो डिग्री पर स्थित होटल वेलवेट इन में लार्डगंज थाना के दल को मौके पर जांच के लिए भेजा गया। पुलिस कर्मी जैसे ही होटल के अंदर पहुंचे, वहां स्टाफ इधर-उधर भागने लगा। पुलिस ने होटल के कमरों की जांच शुरू किया तो पहले रोकने का प्रयास किया। जांच के दौरान एक-एक कर कमरे के दरवाजे खुलवाए तो वहां एक कमरे में दो युवतियां मिली। एक अन्य कमरे में जीवन पांडे नाम का युवक एक युवती के साथ मिला। दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे। मौके से होटल प्रबंधक प्रदीप मिश्रा, उपभोक्ता जीवन पांडे और तीन युवतियों को पकड़ा गया। पकड़ी गई युवतियों की आयु 22 से 30 वर्ष के मध्य है। शहर में गली मोहल्लों के भीतर धन्ना सेठों ने बिल्डिंगों को होटल का रूप दे दिया है और यहां ज्यादातर जगह अनैतिक कार्यों में ही इस्तेमाल हो रही है.