जबलपुर में 12 राजस्व निरीक्षकों के तबादले, पटवारी के बाद सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश पर जारी हुआ आदेश - khabarupdateindia

खबरे

जबलपुर में 12 राजस्व निरीक्षकों के तबादले, पटवारी के बाद सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश पर जारी हुआ आदेश


रफीक खान
जबलपुर में पटवारी के बाद राजस्व निरीक्षकों के भी तबादले किए गए हैं. मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण नीति 2025 के निर्देशों के तहत जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने यह आदेश किया है. प्रथम चरण में 12 राजस्व निरीक्षकों के तबादले हुए हैं, जिससे सभी तहसीलें प्रभावित हुई है. After the transfer of 12 revenue inspectors in Jabalpur, the order was issued on the instructions of the General Administration Department after the Patwari

उल्लेखनीय है कि राजस्व महकमे से हर कोई दो चार होता है. घर, मकान, जमीन, जायदाद को लेकर राजस्व अधिकारियों के चक्कर अच्छो-अच्छो को काटना पड़ते हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का भी अनुभव राजस्व विभाग की कार्य प्रणाली को लेकर अच्छा नहीं रहा है. इसलिए इस ट्रांसफर सीजन में राजस्व विभाग में भी व्यापक पैमाने पर तबादलों की बयार चल रही है. जारी आदेश के अनुसार श्रीमती सुरभि जैन का तबादला आधारताल से शहपुरा, ओमशंकर सिंगौर को शहपुरा से मझौली, सुधीर सोनी अब रांझी से बरेला (जबलपुर ग्रामीण), सुयोग्य श्रीवास्तव को आधारताल से कटंगी (पाटन), अंकित शुक्ला को बरेला (जबलपुर ग्रामीण), शैलेष श्रीवास्तव गोरखपुर से गुरैयाघाट (रांझी), रमेश साहू भेड़ाघाट (गोरखपुर) से कुंण्डम, अम्बकेश्वरधर बड़गैंया गोरखपुर से आधारताल, विश्वास भंडारी को भू-अभिलेख से गोरखपुर, लखनलाल लोधी मझौली से आधारताल, अमन सिंह कटंगी (पाटन) से पनागर, रविशंकर सेन कुंण्डम से गोरखपुर स्थानांतरित किया गया है.