ईद पर नमाज़ अदा करने के बाद काट ली खुद अपनी गर्दन, UP के देवरिया में सनसनीखेज घटना, पुलिस कर रही जांच - khabarupdateindia

खबरे

ईद पर नमाज़ अदा करने के बाद काट ली खुद अपनी गर्दन, UP के देवरिया में सनसनीखेज घटना, पुलिस कर रही जांच


रफीक खान
ईद उल अजहा के मौके पर उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक सनसनीखेज मामला सामने आया। घटना में एक अधेड़ व्यक्ति ने नमाज अदा करने के बाद खुद अपना ही गला रेत दिया। गर्दन काटने के बाद अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और उसकी मौत हो गई। इस घटना का जैसे ही खुलासा हुआ, हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। मृतक ने अपने सुसाइड नोट में उल्लेखित किया है कि ईद के मौके पर उसने अल्लाह के नाम पर अपने को कुर्बान कर लिया ह। किसी पर कोई आरोप प्रत्यारोप ना लगाया जाए। हालांकि पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। After offering namaz on Eid, a man cut his own neck, sensational incident in Deoria, UP, police is investigating

इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि देवरिया जनपद में गौरी बाजार थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव के एक 60 साल के बुजुर्ग ने बकरीद के त्योहार पर खुद का गला रेत लिया। उधोपुर गांव में रहने वाले ईश मोहम्मद सुबह उठे और नहा धोकर नमाज के लिए तैयार हुए। इसके बाद ईश मोहम्मद नमाज पढ़ने के लिए घर से निकल गए। सामान्य परिस्थितियों में ईद की नमाज अदा करने के बाद ईश मोहम्मद घर लौट आए लेकिन उसके बाद में जब कई घंटे तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो लोगों ने उनकी पतासाजी शुरू की। परिजनों ने जाकर देखा तो जमीन पर खून-खून ही फैला था और ईश तड़प रहा था। उसने खुद का गला रेत लिया था। काफी देर होने के कारण खून बहकर फैल गया था। परिजन आनन फानन में मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गए। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कहां जाता है कि मृतक के द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में उल्लेखित है कि कुर्बानी वाजिब है और मैं खुद अपनी कुर्बानी अल्लाह के रसूल के नाम से कर रहा हूं। किसी ने मेरा कत्ल नहीं किया है। सुकून से मिट्टी देना। किसी से डरना नहीं है। जिस जगह खूंटा है उसी जगह पर मेरी कब्र होना चाहिए। पुलिस ने सुसाइड नोट तो बरामद कर लिया है लेकिन वह जांच पड़ताल कर रही है कि घटना हत्या जैसे अपराध से तो नहीं है।