रफीक खान
मध्य प्रदेश के शहडोल से लौट रही एक बारात राजस्थान में भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। तड़के हुई इस घटना में दूल्हा दुल्हन समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो परिवारों के बीच जहां कुछ पल पहले तक शहनाई की गूंज के बीच खुशियां उछाल मार रही थी, वहां मातम छा गया है। Horrible road accident: 5 people including bride and groom died, many seriously injured, rushed to hospital
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि यह हादसा दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे- 148 पर रायसर थाना क्षेत्र के भटकाबांस गांव के पास बुधवार सुबह करीब 6:10 बजे हुआ। मध्यप्रदेश से शादी करके लौट रहे दूल्हा-दुल्हन और बारातियों से भरी टैंपो टैरेक्स सवारी गाड़ी (जीप) और एक कंटेनर की भिड़ंत इतनी भयावह थी कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जीप का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और शव गाड़ी में बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के मंडोली की रहने वाली 18 वर्षीय दुल्हन भारती की मौके पर ही मौत हो गई। दुल्हन भारती की शादी झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी निवासी 25 वर्षीय विक्रम मीणा से हुई थी, उसकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना इतनी भीषण थी कि सवारी गाड़ी के पर कच्चे उड़ गए और मृतकों तथा घायलों को व मुश्किल निकाल पाना संभव हो सका।
