रफीक खान
मध्य प्रदेश शासन के राजस्व विभाग मंत्रालय द्वारा प्रदेश भर में पदस्थ तहसीलदार, नायब तहसीलदार और प्रभारी तहसीलदारों के ट्रांसफर किए गए हैं। 200 से ज्यादा राजस्व अधिकारियों के तबादला आदेश मंगलवार को जारी किए गए। जारी आदेशों में 219 अधिकारियों में 58 प्रभारी तहसीलदार, एक तहसीलदार तथा 160 नायब व प्रभारी नायब तहसीलदार शामिल है। इन सभी को नए पदस्थापना स्थल पर ज्वाइनिंग देने के लिए आदेशित किया गया है। More than 200 Tehsildars, Naib Tehsildars, Incharge Tehsildars transferred in MP, orders issued
जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि धर्मेंद्र कुमार चौकसे को छिंदवाड़ा से स्थानांतरित करके इंदौर तहसीलदार पद पर नियुक्त किया गया है। तहसीलदार अरविंद शर्मा को छतरपुर से भिंड में पदस्थित किया गया है। मोहित जैन की नियुक्ति सागर प्रभारी तहसीलदार के पद पर की गई है। गजेंद्र सिंह लोधी को सीहोर का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है। सौरभ शर्मा को भोपाल ,रूपेश्वरी कुंजम को जबलपुर, रुचि अग्रवाल को ग्वालियर, निर्भय सिंह पटेल को रतलाम, लक्ष्मी प्रसाद अहिरवार को छतरपुर, मिनाक्षी जयसवाल को सीधी, विनीत गोयल को राजगढ़, संदीप तिवारी को सागर, सुनील सिंह भदोरिया को दतिया, प्रेमलता पाल को विदिशा, गोविंद सिंह ठाकुर को इंदौर, अरविंद शर्मा को भिंड, अजेंद्रनाथ प्रजापति को नीमच और हर्ष विक्रम सिंह को भोपाल के प्रभारी तहसीलदार पद पर नियुक्त किया गया है। हंस कुमार ओनकार को नर्मदा प्रभारी नेवब तहसीलदार के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं शिवदयाल शर्मा को माफी अधिकारी ग्वालियर के पद पर भेजा गया है। राम लोचन तिवारी को सीहोर, कमल किशोर शर्मा को मुरैना, राजेंद्र प्रसाद त्यागी को भोपाल, मोहम्मद इदरीश खान को भोपाल, कुलदीप सिंह को इंदौर, रतिराम अहिरवार को विदिशा, महेश कुमार सोलंकी को जबलपुर, तीरथ, अनिल सिंह को मैहर, श्यामलाल मोगरे को शहडोल, गजराज सिंह सोलंकी को अलीराजपुर, भगवान दास रविदास को सिवनी, मुन्नालाल गोड़ को ग्वालियर राजेश जमरा को झाबुआ के प्रभारी नायब तहसीलदार पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आशुतोष मिश्रा को डिंडोरी का नया तहसीलदार बनाया गया है। कविता कड़ेला को विदिशा, भारतेंदु यादव को अशोकनगर, विकास सिंह भदोरिया को ग्वालियर, शिफाली अग्रवाल को सिवनी, कुलदीप सिंह को इंदौर, अजय कुमार मिश्रा को रीवा, पीयूष दीक्षित को छतरपुर, शिवांगी खरे को इंदौर ऋषि गौतम को कटनी और निधि राजपूत धाकड़ को इंदौर में नायब तहसीलदार के पद पर भेजा गया है।