जबलपुर में नाबालिक बेटे ने मार डाला पिता को, मां को बचाने के चक्कर में घटना, थाने पहुंचकर किया सरेंडर - khabarupdateindia

खबरे

जबलपुर में नाबालिक बेटे ने मार डाला पिता को, मां को बचाने के चक्कर में घटना, थाने पहुंचकर किया सरेंडर


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक नाबालिक लड़के ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या कर डाली। हत्या की यह वारदात उसने अपनी मां को बचाने के चक्कर में घटित की। ऐसा कहा जा रहा है कि मृतक पिता शराब पीने का आदी था और वह आरोपी की मां के साथ लगातार मारपीट करता था। घटना के समय भी वह मां को पटक पटक कर मार रहा था तथा कुल्हाड़ी से हमला करने वाला था। तभी बेटे ने उसे दबोच लिया और मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी पुलिस थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। In Jabalpur, a minor son killed his father while trying to save his mother, surrendered after reaching the police station

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि आरोपी बेटे द्वारा पुलिस को दिए बयान अनुसार बेलखेड़ा थाना के ग्राम नयाखेड़ा में रहने वाला गोविंद सिंह रोज की तरह मंगलवार की रात करीब 2 बजे घर पहुंचा। पत्नी घर के अंदर और 17 वर्षीय नाबालिग बेटा बाहर जांगन में सो रहा था। नशे में धुत गोविंद घर के अंदर गया और पत्नी रेवती बाई मल्लाह (38) को नींद से उठाकर खाना मांगने लगा। महिला ने कहा कि स्वयं निकाल लो, इस पर गोविंद घर के बर्तन फेंकने लगा। रेवती ने मना किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा। रेवती ने पति गोविंद से बचने के लिए उसे धक्का देकर भागने की कोशिश की, तो मृतक ने उसे पकड़ा और जमीन पर पटक दिया, इसके बाद पास ही रखी कुल्हाड़ी उठाई और जैसे ही उस पर हमला करने वाला था, तभी दौड़कर 17 वर्षीय बेटा ने पिता से कुल्हाड़ी छीनी और फिर उसी से पिता गोविंद पर हमला कर दिया। पुलिस ने धारा 103 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर नाबालिग को हिरासत में ले लिया है।