नक्सली IED ब्लास्ट, एडिशनल एसपी शहीद, TI और SDOP गंभीर रूप से जख्मी, सभी घायलों को पहुंचाया अस्पताल - khabarupdateindia

खबरे

नक्सली IED ब्लास्ट, एडिशनल एसपी शहीद, TI और SDOP गंभीर रूप से जख्मी, सभी घायलों को पहुंचाया अस्पताल


रफीक खान
छत्तीसगढ़ के सुकमा में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान हुए आईईडी ब्लास्ट में एक एडिशनल एसपी शहीद हो गए। जबकि थाना प्रभारी और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को गंभीर चोटे पहुंची है। इसके अलावा भी कई पुलिस कर्मचारियों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। सोमवार को सुबह हुई इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस के संबंधित सभी वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर जा पहुंचे हैं। नक्सलियों को घेर कर उन्हें दबोचने और मार गिराने का काम जारी है। Naxalite IED blast, Additional SP martyred, TI and SDOP seriously injured, all injured taken to hospital

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि अतिरिक्त एसपी आकाश राव गिरीपुंजे क्षेत्र में पैदल गश्त पर थे। यह गश्त 10 जून को प्रस्तावित भारत बंद को ध्यान में रखते हुए की जा रही थी, जिसे भाकपा (माओवादी) ने बुलाया है। इस दौरान कोन्टा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास प्रेशर IED की चपेट में आने से जबरदस्त विस्फोट हुआ और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। कोंटा टीआई सोनल गवला और एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर भी घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। आकाश राव गिरपून्जे (42 वर्षीय), रायपुर जिले के निवासी थे और 2013 बैच के सीधी भर्ती डीएसपी थे। वे वर्ष 2024 से कोन्टा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवा दे रहे थे। वे छत्तीसगढ़ पुलिस के सबसे साहसी योद्धाओं में से एक थे। पुलिस के एक बड़े अधिकारी की मौत के बाद पुलिस हेड क्वार्टर में भी मातम जैसा माहौल बन गया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी शहीद एडिशनल एसपी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।