"सोनम-राजा कांड" का पर्दाफाश, नौकर के चक्कर में हनीमून के दौरान पति का कत्ल, MP का मामला पूरे देश में चर्चित - khabarupdateindia

खबरे

"सोनम-राजा कांड" का पर्दाफाश, नौकर के चक्कर में हनीमून के दौरान पति का कत्ल, MP का मामला पूरे देश में चर्चित


रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी कपल राजा रघुवंशी और सोनम के हनीमून के दौरान लापता होने के पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया है। राजा रघुवंशी का कत्ल उसकी बेवफा पत्नी सोनम ने ही अपने आशिक व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर किया। राजा रघुवंशी का शव शिलांग में मिला तो सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गिरफ्तार की गई। खूनी हनीमून का यह मामला किसी डरावनी कहानी से कम नहीं है। पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनसे पूछताछ का दौर अभी भी जारी है। "Sonam-Raja scandal" exposed, husband murdered during honeymoon because of servant affair, MP case famous all over the country

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि सोनम का प्लाईवुड का व्‍यवसाय है, उसके यहां राज कुशवाह बिलिंग का काम करता है। सोनम को उससे प्रेम हो गया था। सोनम और राजा की 11 मई को शादी हुई, उसने राज के साथ मिलकर साजिश रची। राज ने दोस्त विशाल सिंह, आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत को तैयार किया और प्लान के अनुसार गुवाहाटी भेजा। सोनम और राजा जब शिलांग आए तो तीनों भी आ गए। उन्होंने बाइक किराए से ले ली। सोनम ही राजा को डबल डेकर इलाके में ले गई और राजा की हत्या कर दी। सोनम पिछले एक सप्ताह से रात में सफर करके खुद को बचा रही थी। वह वाराणसी से गोरखपुर की बस में जा रही थी। गोरखपुर से वह नेपाल भागना चाहती थी। सोनम रघुवंशी घर से गहने लेकर गई थी, उसने 9 लाख रुपये कैश भी निकाले थे। इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि मेघायल पुलिस द्वारा दी गई जानकारी पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें एक राज कुशवाह है, जो नंदबाग का रहने वाला है। दूसरा विशाल चौहान और तीसरा आकाश राजपूत है। एक फरार आरोपी आनंद की तलाश की जा रही है। मेघालय की सोहरा थाना पुलिस जांच कर रही है। सोनम को गाजीपुर में बरामद किया गया है, मेघालय पुलिस वहां पहुंच रही है। इस पूरे घटनाक्रम का लब्बोलुआब यह है कि सोनम अपने से 5 साल उम्र में छोटे नौकर से प्यार करती थी और वह अपने परिवार जनों को शादी के लिए मना भी कर चुकी थी। जबरदस्ती शादी कराई गई और फिर यह खूनी मोड आ गया। घटना के बाद सोनम नेपाल भागने के लिए जद्दोजेहद कर रही थी, तभी पुलिस के हाथों दबोच ली गई।