रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में रविवार तथा सोमवार की दरमियानी रात में एक शराब दुकान पर जमकर पथराव व बोतलबाजी की गई। पत्थर और खाली बोतलों के इस हमले से मैनेजर का सिर फूट गया। उसे स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए नागपुर रेफर कर दिया गया। शराब दुकान में मौजूद कई कर्मचारी चोटिल हुए, जो प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। मुफ्त में शराब की मांग पर यह विवाद उपजा और विजयनगर स्थित इस शराब दुकान में करीब 15 मिनट तक लगातार पत्थरों और बोतलों की बरसात होती रही। Stone pelting at a liquor shop in Jabalpur, manager's head broken, several employees also injured, disturbance continued for 15 minutes
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि विजय नगर में आईएसबीटी बस स्टेंड के समीप संचालित शराब दुकान में दिलीप सिंग सग्गू उम्र 50 वर्ष मैनेजर के पद पर कार्यरत है। बीती रात दस बजे के लगभग आठ से दस युवक आए और फ्री में शराब की मांग करते हुए विवाद करने लगे।स्टाफ ने कहा कि मैनेजर की अनुमति के बिना शराब नही देगे, इसके बाद बदमाशों ने दिलीप से शराब मांगी, उसने भी मना कर दिया। मना करने पर बदमाश दुकान से बाहर आए और पथराव शुरु कर दिया। इस दौरान कुछ पत्थर दिलीप के सिर पर लगे और वह गिर गया। दिलीप के गिरते ही कर्मचारी निकलकर बाहर आ गए, जिन्होने दिलीप को दमोह नाका स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया गया। शराब दुकान तथा आसपास लगे सीसी कैमरा से हासिल की गई फुटेज के आधार पर विवाद करने वाले मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है और इसी आधार पर कई संदेहियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।