MP में कई विश्वविद्यालय के कुल सचिव बदले गए, सहायक और उप कुल सचिवों के तबादले हुए - khabarupdateindia

खबरे

MP में कई विश्वविद्यालय के कुल सचिव बदले गए, सहायक और उप कुल सचिवों के तबादले हुए


रफीक खान
मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा प्रदेश भर के कई विश्वविद्यालय में पदस्थ कुलसचिव के तबादला आदेश जारी किए हैं। कुल सचिवों के अलावा प्रभारी कुलसचिव, सहायक कुल सचिव तथा उप कुल सचिवों को भी बदला गया है। सरकार द्वारा जारी आदेश की प्रति समाचार के साथ संलग्न है, जिसमें विस्तृत विवरण दर्ज है। Registrars of many universities in MP were changed, Assistant and Deputy Registrars were transferred