जबलपुर में BJYM नेता की कार में मिली 20 पेटी देशी शराब, एक्साइज विभाग ने नेताजी को दबोचा - khabarupdateindia

खबरे

जबलपुर में BJYM नेता की कार में मिली 20 पेटी देशी शराब, एक्साइज विभाग ने नेताजी को दबोचा


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के एक नेता को आबकारी पुलिस की टीम ने 20 पेटी देसी शराब के साथ दबोचा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के यह नेताजी मझौली के रहने वाले हैं और वह अपनी कार से शराब ले जा रहे थे। शराब तस्करी की इस खबर के बाद उनके अन्य तस्कर सहयोगियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। उधर कांग्रेस ने इस मामले में तीखा प्रहार किया है। 20 boxes of country liquor found in the car of BJYM leader in Jabalpur, excise department arrested the leader

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार से अवैध शराब ले जाई जा रही है। सूचना पर आबकारी विभाग ने पौड़ी गांव के पास पौड़ी-मझौली मार्ग पर कार की घेराबंदी की। कार (Alto K10 क्रमांक MP20 CG 3453) को रोककर जब कार की तलाश ली गई तो उसमें से 20 पेटी देशी शराब जब्त की गई। कार चला रहे युवक को भी हिरासत में लिया गया जिसने अपना नाम प्रशांत राय बताया है। प्रशांत मझौली युवा मोर्चा पश्चिम मंडल में कार्यालय मंत्री है। भाजयुमो नेता प्रशांत राय के अवैध शराब की तस्करी पकड़े जाने पर कांग्रेस ने चुटकी ली है। आरोपी प्रशांत के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।