मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, दरवाजे खुलवाते ही वारदात - khabarupdateindia

खबरे

मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, दरवाजे खुलवाते ही वारदात


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत एक महिला डॉक्टर के घर में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। घटना में महिला डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हुई, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पाकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एक युवक को हिरासत में भी लिए जाने की खबर है। ऐसा कहा जा रहा है कि युवक लूट जैसी घटना को अंजाम देने के लिए घर में घुसा था। जैसे ही दरवाजे खुले और उसने वारदात को अंजाम दे दिया। A female doctor of a medical college was attacked with a knife, the incident happened as soon as the door was opened

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि डॉ. नीलम सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थ है। बुधवार को उनके घर में रामपुर निवासी मुकुल कहार नामक युवक घर में आज घुसा, डॉ नीलम सिंह ने जब उसे पकड़ लिया, तो उसने चाकू निकालकर उन पर कई वार किए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को दबोच लिया। गुस्साए लोगों ने मुकुल की जमकर धुनाई की और उसे चाकू सहित पुलिस के हवाले कर दिया। घायल डॉ. नीलम सिंह को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। ऐसा पता चला है कि रामपुर निवासी संदिग्ध युवक मुकुल कहार क्षेत्र में पानी बांटने का काम करता है और वह एक दिन पहले ही डॉक्टर नीलम सिंह के घर काम मांगने के लिए पहुंचा था। बुधवार का दिन उसने संभवत: चोरी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए तय कर लिया और इस बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।