जबलपुर में बिना लाइसेंस के चल रहा था स्पा सेंटर, हो रहा था देह व्यापार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - khabarupdateindia

खबरे

जबलपुर में बिना लाइसेंस के चल रहा था स्पा सेंटर, हो रहा था देह व्यापार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


रफीक खान
जबलपुर में एक बार फिर पुलिस ने स्पा सेंटर की तरफ नजर डाली। कुकरमुत्तों की तरह हर गली कूचे में संचालित हो रहे संदिग्ध स्पा सेंटर देह व्यापार का गढ़ बन चुके हैं। मदन महल थाना क्षेत्र में पुलिस जब द क्वीन यूनिसेक्स स्पा सेंटर में पहुंची तो पाया कि वह बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा है और धड़ल्ले से देह व्यापार की सौदेबाजी चल रही है। A spa center was running without a license in Jabalpur, prostitution was going on, police filed a case

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मदन महल थाना अंतर्गत ब्लूम चौक स्थित द क्वीन य******** स्पा सेंटर में छापे के दौरान एक केबिन में एक अन्य युवक और महिला को भी आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। मामले में आरोपितों पर अनैतिक देह व्यापार अ​धिनियम का मामला दर्ज किया गया है। स्पा सेंटर के संचालक त्रिमूर्ति नगर के कृष्णा कॉलोनी निवासी शिवांश राजपूत और मौके पर मिले उपभोक्ता हनुमानताल के लाल स्कूल के पास रहने वाले अली हैदर को गिरफ्तार किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस ने अपने एक युवक को दो हस्तारक्षित नोट दिए। वह उन दोनों नोट को लेकर स्पा सेंटर पहुंचा। जहां पर सेंटर के रिसेप्शन में शिवांश राजपूत मिला। उसने युवक के कहने पर दो युवतियों को बुलाया। जिसमें से एक युवती को युवक ने पसंद किया। उसने हस्ताक्षरित नोट शिवांश को जैसे ही दिया उसने युवती को उसके साथ जाने का इशारा किया। पुलिस को छापेमारी में स्पा सेंटर के अंदर कई केबिन मिले। एक-एक करके केबिन को खुलवाकर जांच की गई। मसाज की आड़ में देह व्यापार का यह पहले अड्डा नहीं है लेकिन पुलिस ताबड़तोड़ तरीके से इन पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है।