IAS अधिकारी का कान पकड़कर उठक-बैठक वाला वीडियो वायरल, पहले वकील के मुंशी से लगवाई थी उठक-बैठक - khabarupdateindia

खबरे

IAS अधिकारी का कान पकड़कर उठक-बैठक वाला वीडियो वायरल, पहले वकील के मुंशी से लगवाई थी उठक-बैठक


रफीक खान
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक आईएएस अधिकारी द्वारा उठक बैठक करना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वकीलों और आम जनों की बड़ी भीड़ के मौजूदगी में आईएएस अधिकारी के इस तरह से उठक बैठक करने का दृश्य देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल बतौर एसडीएम हाल ही में पदस्थ हुए इस अधिकारी ने एक वकील के मुंशी को खुले में पेशाब करते देखा तो जमकर फटकार लगाई और उससे उठक बैठक करवा दी। जिसके बाद वकीलों का विरोध हुआ और उन्होंने ऐसा सवाल किया कि इस अधिकारी ने किसी के कहे बिना खुद अपनी गलती स्वीकार करते हुए कान पकड़कर उठक बैठक लगना शुरू कर दी।

The video of the IAS officer doing sit-ups is going viral, earlier he had made the lawyer's clerk do sit-ups

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि शाहजहांपुर में आईएएस रिंकू सिंह राही मंगलवार रात पुवायां के एसडीएम का पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को ही चर्चा में आ गए। नवागत एसडीएम ने चार्ज लेने के बाद पहले ही दिन एक वकील के मुंशी को उठक-बैठक लगवा दी। वकील का मुंशी दीवार के पास पेशाब करता मिल गया। एसडीएम ने मुंशी को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि तहसील परिसर में शौचालय बने हैं, स्वच्छता की बात की जा रही है और वह खुले में पेशाब कर रहा है। इस घटना के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहे वकीलों के पास आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह पहुंचे और कहा कि धरना प्रदर्शन किया जा सकता है लेकिन नारेबाजी आदि की आवाज कार्यालय तक नहीं जानी चाहिए। इस दौरान वकीलों ने मुंशी से उठक-बैठक लगवाने का विरोध करते हुए कहा कि शौचालय बेहद गंदे हैं तो वकील और मुंशी पेशाब के लिए कहां जाएं? एसडीएम ने वकीलों की इस बात पर तहसील और एसडीएम कार्यालय का तत्काल महीना किया और अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि शौचालय गंदे हैं तो यह तहसील प्रशासन की कमी है और इसके लिए वह जिम्मेदार हैं। इसके बाद एसडीएम ने उठक-बैठक लगानी शुरू कर दी। वकीलों ने उनको रोका, लेकिन एसडीएम उठक-बैठक लगाने के बाद ही रुके।