जबलपुर में गैस सिलेंडर से लदा ट्रक बहा, जबलपुर-मंडला और जबलपुर-अमरकंटक मार्ग बंद, कई इलाकों से सड़क संपर्क कटा - khabarupdateindia

खबरे

जबलपुर में गैस सिलेंडर से लदा ट्रक बहा, जबलपुर-मंडला और जबलपुर-अमरकंटक मार्ग बंद, कई इलाकों से सड़क संपर्क कटा


रफीक खान
शुक्रवार को लोग नींद से जागते, इसके पहले ही बारिश की अच्छी खासी झड़ी शुरू हो चुकी थी। पूरे दिन बारिश ने अच्छी झलक दिखाई। मध्य प्रदेश के अनेक हिस्सों में बारिश का दौर लगातार जारी है। नदी नाले उफना गए हैं और कई जगह बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। जबलपुर में पुल पार करने के दौरान बाढ़ में गैस सिलेंडर से लदा एक ट्रक बह गया। मंडला में एक कार बह गई। इसके अलावा और भी कई जगह दुर्घटनाएं सामने आई है। जबलपुर-अमरकंटक मार्ग बंद हो गया है। इसी तरह भूस्खलन के कारण जबलपुर-मंडला मार्ग भी बंद कर दिया गया है। कई जिलों में आंतरिक संपर्क भी ध्वस्त हो गया है। A truck loaded with gas cylinders was swept away in Jabalpur, Jabalpur-Mandla and Jabalpur-Amarkantak roads were closed, road connectivity was cut off from many areas

4 जुलाई (शुक्रवार) के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था। इस दौरान यहां आंधी-तूफान आने के साथ बिजली भी गिरी है। जबकि छिंदवाड़ा, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, मैहर, कटनी, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, डिंडोरी और अनूपपुर जिलों में बहुत भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया था। 5 जुलाई (शनिवार) के लिए मौसम विभाग ने विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, दमोह, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला और बालाघाट जिलों के लिए बहुत भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान यहां बिजली गिरने के साथ आंधी-तूफान आने की भी संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अन्य सभी जिलों के लिए तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबलपुर के बरेला थाना इलाके के कुंडम मार्ग पर तो परियट नदी का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है। यहां परियट नदी का पानी पुल के ऊपर तक बह रहा है। इसी दौरान सिलेंडर से भरा एक ट्रक और भूसे भरी एक ट्रॉली पुल पर से गुजर रही थी। धीरे-धीरे नदी का पान बढ़ने लगा जिसके चलते पहले भूसे से भरी ट्रॉली नदी में समा गई और फिर देखते ही देखते एलपीजी सिलेंडरों से भरा ट्रक भी सैलाब में समा गया। पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि गैस से भरा सिलेंडर भी तिनके की तरह बहने लगा। एलजीपी गैस सिलेंडर से भरा हुआ ट्रक बरेला इलाके से कुंडम तहसील के लिए रवाना हुआ था लेकिन तलियां गांव के पास परियट नदी के पुल पर पहुंचते ही पानी इस कदर बढ़ने लगा कि ट्रक में बैठे ड्राइवर और सहायक दहशत में आ गए और उन्होंने गाड़ी को वहीं छोड़ा और अपनी जान बचाकर भाग निकले। एमपी में मानसून जमकर बरस रहा है। मंडला जिले में लगातार बरसात के कारण हालात बेहद खराब हो गए हैं। यहां की झामल नदी और घुघरा गौर उफान पर होने से कई दिक्कतें पैदा हो गई हैं। कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं जबकि एक छोटा पुल टूट जाने से आवागमन ठप हो गया है। टिकरिया से मालेगाव रोड़ पर बाढ़ से आवागमन बंद कर दिया गया है। इधर निवास ब्लॉक के चिखली पोनिया मार्ग में एक कार बह गई। मंडला के निवास बीजाडांडी क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण कई मार्गों पर यातायात बाधित हो गया है। मनेरी की झामल नदी उफान पर होने से निवास से बरेला मार्ग का संपर्क टूट गया है, जबकि घुघरा गौर नदी के उफान से निवास कालपी मार्ग भी बंद हो गया है। बीजाडांडी के खूटा पड़ाव से मानिकसिरा के बीच मार्ग पर एक छोटा पुल बह गया है। टिकरिया मालेगाव रोड़ पर बाढ़ के कारण वाहनों का आवागमन रुक गया है।