गर्भवती महिला की मांग पर BJP सांसद ने दे दिया ऐसा जवाब, खड़ा हो गया सियासी बवाल - khabarupdateindia

खबरे

गर्भवती महिला की मांग पर BJP सांसद ने दे दिया ऐसा जवाब, खड़ा हो गया सियासी बवाल


रफीक खान
मध्य प्रदेश के सीधी जिला निवासी लीला साहू नाम की एक गर्भवती महिला ने अपने इलाके की खस्ताहाल सड़क का दर्द व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजेश मिश्रा से सवाल किया कि जब बनवा नहीं सकते थे तो सड़क का वादा क्यों किया? अगर झूठा वादा नहीं करते तो हम आगे अर्जी लगाते और किसी भी तरह सड़क बनवा लेते। एक वीडियो के माध्यम से की गई इस मांग के बाद सांसद जी ने भी अपना धैर्य खो दिया।उन्होंने रिप्लाई देते हुए कहा कि हमें डिलीवरी की डेट बता देना, घर से उठा लेंगे। इस तरह के जुमले वाले वीडियो से सियासी बवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी और उसके संसद को आड़े हाथों लेते हुए घोर आलोचना की है। BJP MP gave such a reply to a pregnant woman's demand that it created a political uproar

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि आपको बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लीला साहू नाम की महिला नजर आ रही है, जो गर्भवती है और उनके सा​थ एक और गर्भवती महिला दिख रही है। वीडियो में कहते हुए दिख रही है कि ‘ओ सांसद जी.. जब आपमें रोड बनवाने की हिम्मत नहीं थी, तो झूठा वादा क्यों किया। पहले बता दिया होता, तो मैं बड़े नेताओं से मिलती। नितिन गडकरी जी से मिलती, नरेंद्र मोदी जी से मिलती। उनसे मिलती तो अर्जी देती। हम बता दे रहे हैं कि हम गर्भावस्था में हैं। 9वां महीना चल रहा है हमारा। इस खराब सड़क में जो भी करवाना है, करवाइए और तुरंत करवाइए। हमारे साथ कुछ होगा, तो जिम्मेदार आप ही होंगे।’ महिला लीला साहू का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो पर बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा कहा कि डिलीवरी डेट बता दो, उठवा कर अस्पताल में भर्ती करा देंगे। जिसको लेकर अब प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। सांसद मिश्रा के इस बयान के बाद कांग्रेस ने हमला बोला है। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘सीधी की लीला साहू का सवाल और सत्ता की संवेदनहीनता देखिए! गर्भवती लीला साहू ने गांव में सड़क नहीं होने पर 1 साल पहले वीडियो बनाकर गुहार लगाई थी “सड़क बना दो”। सरकार ने कहा “बन जाएगी”, लेकिन आज तक नहीं बनी! अब फिर वीडियो बनाया जिस सांसद राजेश मिश्रा का बेशर्म जवाब आता है: चिंता मत करो, डिलिवरी डेट बताओ, हफ्ता पहले उठा लेंगे!’ सांसद राजेश मिश्रा के इस बयान पर कांग्रेस ने आगे कहा कि ‘सांसद जी, क्या गर्भवती महिला पार्सल है, जिसे उठा लेंगे? क्या सांसद सिर्फ ठेकेदारों की लिस्ट पढ़ने आए हैं? सड़क मांगना अपराध है या अधिकार?’