अंजुमन के अध्यक्ष का कारनामा- पुलिस से बचने अपनी मोटरसाइकिल में लगाया कर्मचारी की गाड़ी का नंबर - khabarupdateindia

खबरे

अंजुमन के अध्यक्ष का कारनामा- पुलिस से बचने अपनी मोटरसाइकिल में लगाया कर्मचारी की गाड़ी का नंबर



रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार को एक अजीब मामला सामने आया। यहां मुस्लिम समुदाय की सबसे बड़ी शैक्षिक संस्था अंजुमन वक्फ कमेटी के अध्यक्ष अन्नू अनवर को गोहलपुर पुलिस ने दूसरी गाड़ी का नंबर अपनी मोटरसाइकिल में लगाए हुए दबोच लिया। पुलिस ने बाकायदा FIR दर्ज की है। FIR में उल्लेखित है कि अन्नू अनवर अपने एक कर्मचारी ज़हीर की मोटरसाइकिल का नंबर अपनी मोटरसाइकिल में लगाए हुए था। वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसने अपनी मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था और पुलिस से बचने के लिए ऐसा किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि वास्तव में यह मोटरसाइकिल खरीदी हुई है या फिर चोरी की है? The feat of the president of the Anjuman - put the number of the employee's car on his motorcycle to escape from the police

जबलपुर के गोहलपुर थाने में दर्ज की गई प्रथम सूचना रिपोर्ट के मुताबिक उल्लेखित है कि थाना इलाका भ्रमण के दौरान आर. 1567, आर. 2455 समेरन्द्र, के साथ अन्नू स्टील की दुकान के सामने थाना गोहलपुर के पास से एक स्पलैनडर वाहन चालक तेजगति व लापरवाही से अपने वाहन क्र एम.पी.-20-एन. सी. 5970 को चलाकर भाग रहा था यदि उसे नहीं रोका जाता तो निश्चित ही कोई भी दुर्घटना हो जाती। जिसे रोककर उक्त वाहन चालक मो. अनवर उर्फ अन्नू पिता स्व मो. उमर उम 59 साल निवासी थाने 1257 मौतीनाला मौलाना अब्बुद कलाम आजाद वार्ड थाना गोहलपुर मो. न. 9827572931 से उक्त वाहन के दस्तावेज मांगे गए। दस्तावेज नहीं होने पर आर.टी.ओ के आनलाईन पोर्टल पर चेक करते दिये इजन न.04 155 35170 चेचिस न04ई 16एफ35624 को चेक करते रिकार्ड तो फाऊन्ड पाया गया। जिस संबंध में उक्त वाहन स्वामी व मोटरसाईकिल को थाने लाकर पूछताछ की गईं।अन्नू अनवर द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन का रिजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है, हमारे यहां एक कर्मचारी जहीर अहमद पिता जलील अहमद है, जिसकी सी. डी डीलकस मोटरस्वईकिल क एम.पी.-20-एन. सी. 5979 उसी का नम्बर मेरे द्वारा अपनी स्पैलेण्डर मोटरसाईकिल पर लगा लिया गया है क्योंकि बिना जम्बर की प्लेट को लेकर पुलिस आये दिन चैक करती है। थाना परिसर पर डील्कस मोटरसाईकिल क एम.पी.-20-एन. सी. 5979 के वाहन व वाहन स्वामी जहीर अहमद को तलब किया गया तलब आने पर तस्दीक करते एम.पी. 20-एन. सी. 5979 सी.डी डीलकस मोटरसाईकिल चेक करते इजन न.एचार 11 ईजेजी929950 व चेचिस न. एमबीएलएचए11 एटीजी जे04787 जहीर अहमद के नाम पर उक्त वाहन का रजिस्ट्रेशन होना पाया गया है। उक्त स्पलैन्डर वाहन एम.पी. 20-एन. सी.5979 इंजन न.04 15 35170 चेचिस न041 6एफ35624 को जप्त कर लिया गया। इस तरह स्पलैन्डर कहन चालक मो. अनवर उर्फ अन्नू पिता स्व मो. उमर उम 59 साल निवासी थाने 1257 मोतीनाला बरिया तले मौलाना अब्बूत कलाम आजाद वार्ड थाना गोहलपुर के द्‌वारा अपने वाहन को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाते पाये जाने वाद लल्दीक पैक करते उक्त वाहन का कोई रिजिस्ट्रेशन व कोई कागजात न होना व दूसरे के नम्बर का उपयोग अपने बहन पर करना प्रथम दृष्ट्या अपराध धारा 281,347 बीएनएस व मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 30/192,51/177 का होना पाया गया है अपराध सात वर्ष से कम होने पर धारा 35(3) बीएनएसएस नोटिस तामिल कराया जाकर थाने से रुकस्त किया अपराध पंचीबंध कर विवचना में लिया गया।