CBI ने दबोचा रिश्वतखोर इंस्पेक्टर को, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान के तीन ठिकानों पर छापे भी मारे - khabarupdateindia

खबरे

CBI ने दबोचा रिश्वतखोर इंस्पेक्टर को, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान के तीन ठिकानों पर छापे भी मारे


रफीक खान
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो CBI की टीम ने नारकोटिक्स विभाग के एक इंस्पेक्टर को ₹300000 की रिश्वत सहित गिरफ्तार किया। यह इंस्पेक्टर तीन किस्तों में 44 लाख ले चुका था। इस मामले के बाद सीबीआई द्वारा मध्य प्रदेश तथा राजस्थान के तीन ठिकानों पर छापा मार करवाई भी की गई। यह कार्रवाई एक गोपनीय शिकायत के आधार पर की गई और इसमें व्यापक पैमाने पर अनुपातहीन संपत्ति के अलावा आपत्तिजनक साक्ष्य व जानकारी भी टीम ने बरामद की है। जांच अभी भी जारी है। CBI caught the bribe-taking inspector and also raided three places in Madhya Pradesh and Rajasthan.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मध्यप्रदेश के नीमच में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो CBI ने शाम को पहले भूतेश्वर मंदिर के पास से बिचौलिए और फिर बिचौलिए की निशानदेही पर नारकोटिक्स इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह जाट को गिरफ्तारी किया।शिकायतकर्ता ने सीबीआई को बताया कि नारकोटिक्स अधिकारी ने उसे और उसके परिवार को नारकोटिक्स केस में फंसाने की धमकी देते हुए 3 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। घूस की रकम बिचौलिए के माध्यम से मांगी जा रही थी। शिकायत के आधार पर सीबीआई की टीम ने 17 जुलाई को जाल बिछाया और शिकायतकर्ता को 3 लाख रूपये रिश्वत देने के लिए भेजा। बिचौलिए ने भूतेश्वर मंदिर परिसर में रिश्वत देने के लिए बुलाया और जैसे ही रिश्वत के रूपये लिए तो सीबीआई टीम ने उसे रंगेहाथों धरदबोचा। इंस्पेक्टर महेन्द्र जाट मूलत: राजस्थान का रहने वाला है। इसके चलते सीबीआइ ने मध्यप्रदेश और राजस्थान के तीन ठिकानों पर छापे मारे हैं। जांच में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।