देर रात धारदार हथियारों से उतारा मौत के घाट, सुबह परिजनों को पता चला तो मच गया हड़कंप - khabarupdateindia

खबरे

देर रात धारदार हथियारों से उतारा मौत के घाट, सुबह परिजनों को पता चला तो मच गया हड़कंप


रफीक खान
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिला अंतर्गत नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ की आधी रात को धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। श्यामलाल धाकड़ मध्य प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा तथा स्थानीय सांसद सुधीर गुप्ता के करीबी बताए जाते हैं। ग्राम हिंगोरिया बड़ा में स्थित उनके घर पर ही इस घटना को अंजाम दिया गया। सुबह जब इस घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो हड़कंप का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी के नेता भी वहां पहुंच गए। मृतक श्यामलाल धाकड़ के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनल से कराया जा रहा है। He was killed with sharp weapons late at night, when the family came to know about it in the morning, there was a commotion

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि जिले के नाहरगढ़ में बूढ़ा मंडल के बीजेपी उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ अपने गांव हिंगोरिया बड़ा के मकान में ऊपरी मंजिल पर अकेले सोए हुए थे। देर रात अज्ञात बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से उनके गले और सिर में ताबड़तोड़ वार किए। इस घटनाक्रम का पता परिजनों को सुबह उस वक्त लगा जब वे सुबह उठकर नीचे नहीं आए। परिजन जब वहां पहुंचे और उनका क्षत विक्षत शव देखकर उनके होश उड़ गए। श्यामलाल धाकड़ बूढ़ा मंडल नाहरगढ़ के बीजेपी उपाध्यक्ष थे। वह पहले सांसद प्रतिनिधि रहने के अलावा अफीम सलाहकार समिति के किसान प्रकोष्ठ के सदस्य भी रहे हैं। नाहरगढ़ मंडल का हिंगोरिया बड़ा गांव उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की विधानसभा के अंतर्गत आता है।