रफीक खान
मध्य प्रदेश के देवास जिला अंतर्गत इंदौर-बैतूल हाईवे पर स्थित काली सिंध नदी में एक कार गिर गई। घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की शिकार कार सवार लोग साउथ इंडियन बताए जा रहे हैं। Car fell into Kali Sindh river on Indore-Betul highway, two youths died, three were rushed to hospital
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि इंदौर-बैतुल नेशनल हाईवे पर मोखापीपल्या के पास कालीसिंध नदी पर बने पुराने पुल पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सामने से आ रहे ट्रक के कारण कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी, जिससे कार के दरवाजे लॉक हो गए। घटना तब हुई जब पुल पर सामने से ट्रक आने के दौरान खातेगांव की ओर से आ रही कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। कार के दरवाजे लॉक हो जाने के कारण लोग समय पर बाहर नहीं निकल पाए। लोगों को कार से निकालकर बागली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। 3 अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में इंदौर रेफर कर दिया गया है। कार में चंडीगढ़ निवासी उच्या तेवन, इंदौर निवासी आनंदराज, अमृतसर निवासी ओपी और जयपुर निवासी इलैयाराजा सवार थे। इस घटना में ओपी और आनंद की मौत हो गई। मोखापीपल्या में कालीसिंध नदी पर बना पुल अंग्रेजों के समय का है। यहां हादसे होना आम बात है। बारिश के मौसम व अन्य दिनों में भी वाहन पलटकर नदी में गिर जाते हैं।