MP में पिकनिक मनाने के दौरान आ गई बाढ़, बह गया परिवार, एक बच्चे को बचा लिया गया, बाकी की चल रही तलाश - khabarupdateindia

खबरे

MP में पिकनिक मनाने के दौरान आ गई बाढ़, बह गया परिवार, एक बच्चे को बचा लिया गया, बाकी की चल रही तलाश


रफीक खान
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पिकनिक मनाने के दौरान रविवार को कोलार नदी में अचानक बाढ़ आ गई। इस घटना में बच्चे को बचाने मां-बाप बचाने दौड़ पड़े और पूरा परिवार बह गया। प्रत्यक्षदर्शीयों में कुछ लोगों ने और बचाने की कोशिश की, उनमें से भी कुछ लोग बहे पर बचा लिए गए। घटना की शुरुआत में बहे बच्चों में से एक को बचा लिया गया है। बाकी की तलाश लगातार जारी है लेकिन किसी का कोई पता नहीं चल पाया है। Flood hit during picnic in MP, family got swept away, one child was rescued, search for rest is going on

जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि l सीहोर जिले में सुरई के पास कोलार नदी के पास पिकनिक मनाने के लिए गया एक परिवार हादसे का शिकार हुआ है। रेहटी थाना इलाके के सेमरी गांव के रहने वाले अता खान अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रविवार को पिकनिक मनाने के लिए कोलार नदी पर गए थे। इसी दौरान अचानक नदी में पानी बढ़ गया और बच्चे डूबने लगे। जिन्हें बचाने के लिए पिता अता खान और पत्नी भी नदी में उतर गए। पानी का बहाव तेज होने के कारण चारों पानी में बह गए। एक बच्चे को मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बचा लिया।मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और नदी में बहे परिवार के सदस्यों की तलाश शुरू की। सोमवार को सुबह भी यह तलाशी अभियान जारी रहेगा।