रफीक खान
मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में मोहर्रम जुलूस के दौरान रविवार की रात बवाल की स्थिति बन गई। यहां कथित तौर पर प्रतिबंधित मार्ग में घुसने के लिए भीड़ और पुलिस के बीच टकराव हो गया। भीड़ और पुलिस के बीच हाथापाई के बाद लाठी चार्ज किया गया। लाठी चार्ज और खदेड़ने के दौरान पुलिस वालों सहित कई लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने 15 जिम्मेदार लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। वही कैमरा फुटेज के आधार पर उपद्रव करने वालों को चिन्हित करने की प्रक्रिया भी रात भर चलती रही। Chaos over Muharram procession route, lathi charge after scuffle with police, many people including policemen injured, FIR registered
जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने स्थानीय मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान घोड़ा लेकर कुछ लोग जबरन प्रतिबंधित मार्ग अब्दालपुरा की ओर घुस रहे थे। इनका नेतृत्व इरफान उर्फ लल्ला कर रहा था। खजूरवाली मस्जिद चौराहा के पास पुलिस ने रोकना चाहा तो भीड़ हाथापाई पर उतारू हो गई। बैरिकेड तोड़ने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। उपद्रव का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। पुलिस प्रसारित वीडियो व सीसीटीवी फुटेज से उपद्रवियों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है। मोहर्रम जुलूस का मार्ग अचानक बदला गया या फिर शांति समिति की बैठक में प्रतिबंधित मार्ग और जुलूस मार्ग का निर्णय हो चुका था या नहीं? इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है।