रफीक खान
मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की आत्महत्या का मामला सामने आया है। मामले के पीछे संपत्ति विवाद प्रथम दृष्टया कारण समझ में आ रहा है। पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है। इसके आधार पर जांच की जा रही है। घटना सागर जिले की तहसील खुरई के टीहर गांव में घटित हुई है। Four members of a family died in one night due to property dispute, police is investigating on the basis of suicide note
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि खुरई के टीहर गांव में देर रात ऐसी घटना घटित हुई कि पूरा इलाका स्तब्ध रह गया। आबादी से हटकर खेत में बने मकान में मनोहर लोधी, उसकी मां फूलरानी लोधी (70) बेटी शिवानी (18) और बेटा अनिकेत (16) ने जहरीला पदार्थ खाकर सामूहिक रूप से जान दे दी। मृतक मनोहर के बड़े भाई नंदराम सिंह लोधी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वे लोग गांव में रहते हैं। छोटे भाई मनोहर का परिवार और मां सहित एक अन्य भाई खेत पर बने मकान में रहते हैं। रात को मंझले भाई का फोन आया कि मनोहर, मां और उसके दोनों बच्चों को उल्टियां हो रही हैं। हालात खराब है। जब तक आसपास के लोग और परिजन पहुंचे तब तक बुजुर्ग फूलरानी और उनके पोते अनिकेत की मौत हो चुकी थी। मनोहर और उसकी बेटी शिवानी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां शिवानी ने इलाज के दौरान तो उसके पिता मनोहर ने सागर ले जाते समय एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। मनोहर और उसकी बेटी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान बेटी की भी मौत हो गई। मनोहर को हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे बेटे या बेटी द्वारा लिखा हुआ माना जा रहा है। इसमें लिखा है कि उनकी मां का किसी संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं होगा। इसमें किसको क्या देना-लेना है, इसका भी ब्योरा दर्ज है।