निर्वस्त्र कर पेड़ से बांधा, गंजा किया, फिर उतारा मौत के घाट, प्रेमिका से मिलने पहुंचा था नाबालिक - khabarupdateindia

खबरे

निर्वस्त्र कर पेड़ से बांधा, गंजा किया, फिर उतारा मौत के घाट, प्रेमिका से मिलने पहुंचा था नाबालिक


रफीक खान
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक नाबालिक लड़के को पेड़ से बांधा, उसे गंजा किया, निर्वस्त्र किया और मार मार कर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई है। नाबालिक लड़का अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। Stripped naked, tied to a tree, made bald, then killed, minor had come to meet his girlfriend

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि रतलाम जिले में शुक्रवार देर रात 17 वर्षीय नाबालिक की मौत हो गई। नाबालिग युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था। रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र में शुक्रवार तथा शनिवार की दर्मयानी देर रात एक नाबालिग लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। कांडरवासा गांव का रहने वाला आयुष मालवीय कांडरवासा गांव का रहने वाला था और 11वीं का छात्र था।उसके पिता समरथ मालवीय गांव-गांव जाकर सूखा मसाला बेचते हैं। मां का नाम भूली बाई है और बड़ा भाई अनिल दलौदा में माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता है। घटना की सूचना नामली पुलिस को शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे के करीब मिली थी सूचना पर मौके पर एसडीओपी ग्रामीण किशोर पाटनवाला पहुंचे ओर नाबालिग का शव रतलाम मेडिकल कॉलेज पीएम के लिए भेजा गया है। जंहा शनिवार सुबह उसका पीएम कराकर लाश को परिजनों को दिया गया। परिवारजनों को खबर मिलते ही परिवारजन ने लड़की के परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर शव फोरलेन पर रखकर किया जाम कर दिया।परिजनों की मांग थी कि आरोपियों का जुलूस निकाला जाए और पीड़ित परिवार को 1 करोड़ मुवावजे दिया जाए। उपसरपंच रमेश मालवीय ने बताया कि सुबह वह गांव की दूध डेयरी पर गए थे। वहां कुछ लोग बात कर रहे थे कि गांव के आयुष का मर्डर हो गया। उसके बाद मैं उसके पिता के पास गया और उन्हें लेकर मेवासा गांव पहुंचा। गांव के प्रेम सिंह सिसोदिया के घर के बाहर प्लास्टिक में शव लपेटकर रखा था।