सिपाही से लेकर AIG तक के तबादले, PHQ ने जारी किए 7 आदेश, 100 से ज्यादा की नवीन पदस्थापना - khabarupdateindia

खबरे

सिपाही से लेकर AIG तक के तबादले, PHQ ने जारी किए 7 आदेश, 100 से ज्यादा की नवीन पदस्थापना


रफीक खान
मध्य प्रदेश पुलिस में तबादला एक्सप्रेस अभी भी अपनी रफ्तार से दौड़ रही है। लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे कर्मचारी और अधिकारियों को खदेड़ने का अभियान जारी है। सोमवार को मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय से 7 आदेश जारी किए गए। इनमें सिपाही से लेकर स्टेनो तक और सब इंस्पेक्टर से लेकर सहायक पुलिस महानिरीक्षक तक के अधिकारियों की नवीन पदस्थापन की गई है। ट्रांसफर संबंधी जानकारी जारी आदेश की प्रति में देखे जा सकते हैं। Transfers from constable to AIG, PHQ issued 7 orders, new postings for more than 100