बाइक को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार स्कॉर्पियो एक घर में घुसकर पलट गई, घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल - khabarupdateindia

खबरे

बाइक को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार स्कॉर्पियो एक घर में घुसकर पलट गई, घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल


रफीक खान
मध्य प्रदेश के अनूपपुर में सोमवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद एक घर में घुसकर पलट गई। घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर औपचारिक और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शवों को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। After hitting the bike, the speeding Scorpio entered a house and overturned, the injured were rushed to the hospital

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा अंतर्गत बिजुरी थाना क्षेत्र के पास बेंलिया गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग में सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। झिरिया टोला से बेंलिया की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो जीप ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मारकर कुचल दिया। घटना इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद वाहन जीप लहराते हुए करीब 100 मीटर तक बेकाबू होकर एक घर में घुसकर पलट गया। इस हादसे में स्कार्पियो जीप सवार लोगों की भी दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। बाइक चालक की पहचान गाड़ी के नंबर से निगवानी निवासी अमृत लाल चौधरी के रूप में हुई। वह बैंड बजाने के काम से मरवाही जा रहा था। बाइक के परखच्चे चारों तरफ बिखर गए। शुभम अहिरवार, राहुल केवट, सौरभ प्रधान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो की बिजली अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कोतमा व बिजुरी अस्पताल भेजा। घटना के शिकार लोगों को भी जैसे-जैसे खबर मिलती जा रही है वह वहां पहुंच रहे हैं।