जबलपुर में जेल बंदियों का इलाज करने पोर्टेबल डेंटल यूनिट लेकर पहुंचे डॉ. अश्वनी त्रिवेदी और उनकी टीम - khabarupdateindia

खबरे

जबलपुर में जेल बंदियों का इलाज करने पोर्टेबल डेंटल यूनिट लेकर पहुंचे डॉ. अश्वनी त्रिवेदी और उनकी टीम


रफीक खान
चिकित्सा के व्यावसायिकता वाले दौर में शहर के प्रख्यात दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अश्वनी कुमार त्रिवेदी की जनसेवा आज भी सिर चढ़कर बोल रही है। शायद ही कोई महीना ऐसा बीतता हो, जब डॉक्टर अश्वनी कुमार त्रिवेदी अपनी टीम के साथ जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य सेवा देने के लिए न पहुंचते हो। सोमवार को डॉक्टर अश्वनी कुमार त्रिवेदी की टीम जबलपुर सेंट्रल जेल पहुंची। यहां वे औपचारिकता के लिए नहीं बल्कि पूरी की पूरी पोर्टेबल डेंटल यूनिट लेकर गए और सेंट्रल जेल के करीब सवा चार सौ बंदियों का न सिर्फ परीक्षण किया बल्कि उन्हें दांत निकलने से लेकर फीलिंग और नए दांत लगाने तक की सेवाएं प्रदान की। सेंट्रल जेल के बंदियों तथा जेल प्रशासन ने डॉक्टर टीम और आयोजकों का ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ आभार व्यक्त किया। Dr. Ashwani Trivedi and his team arrived with a portable dental unit to treat jail inmates jabalpur

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ जबलपुर महानगर द्वारा जबलपुर सेंट्रल जेल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 11 अगस्त को किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर में 10 अलग-अलग विधाओं के डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं देकर उपस्थित सभी बिंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की। विशेष रूप से पोर्टेबल डेंटल यूनिट के माध्यम से दांतों में फीलिंग व सफाई ,व दाँत निकले गए 412 बंदियों के स्वस्थ परीक्षण हुआ। स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर व उप जेल अधीक्षक मदन कमलेश भी उपस्थित रहकर सहयोग करते रहे। इस अवसर पर डॉ विवेक जैन, डॉ हर्ष रेड्डी, डॉ नुरी खान, डॉ अंजलि खंडेलवाल, डॉ नीलांजना सिंघई,डॉ आशिमा शर्मा, डॉ रोहित चौरसिया, डॉ सचिन बुधौलिया,डॉ श्रीकांत साहू, डॉ अमरेश पांडे, डॉ आशुतोष पाठक, डॉ शबनम साकेत, डॉ मेघा रैवकवार, नेत्र रोग विशेषज्ञ सेंटर फॉर आईसाइट की टीम, डॉ आशीष वर्मा, आदि चिकित्सकों व सहायक प्रमोद गोल्हानी, करण बर्मन, जमुना यादव, ताहिर खान एवं रामू ने अपनी सेवाएँ दीं।अखिल भारतवर्ष दिगंबर जैन महिला परिषद गोल बाजार शाखा से उपस्थित महिलाओं ने परिषद की तरफ से स्वास्थ्य शिविर मैं उपस्थित सभी चिकित्सकों का का स्वागत किया गया। महिला परिषद से संभागीय अध्यक्ष श्रीमती सविता जैन अध्यक्ष श्रीमती प्राची जैन, मोना जैन, निधि जैन, रश्मि पारस, शैलजा जैन, संगीता सिंघई, प्रियंका जैन, सोनम जैन, इंदिरा जैन आदि भी मौजूद रहीं।