रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला जिले में सोमवार को सुबह-सुबह एक प्राइवेट बैंक को डकैतों ने निशाना बना लिया। मोटरसाइकिलों से पहुंचे डकैतों ने बैंक खुलते ही पूरे स्टाफ को बाथरूम में बंद कर दिया और इसके बाद 12 किलो सोना और 5 लाख रुपए नगद उड़ा कर ले गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सिहोरा में डेरा डाले हुए हैं। पूरे सिहोरा के क्लोज सर्किट कैमरा को खंगाला जा रहा है। संदेहियों को दबोचने के लिए पुलिस की टीम भी कई जगह रवाना कर दी गई है। The news of bank robbery created panic in the police, senior officers reached Sihora, team left in search of the robbers
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि सोमवार को सिहोरा तहसील में खितोला थाना अंतर्गत इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के दरवाजे जैसे ही खुले, घात लगाकर इंतजार कर रहे बदमाश बैंक की तरफ झपट पड़े। बैंक के अंदर घुसकर स्टाफ को फौरन कब्जे में लिया और बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद 12 किलो सोना और 5 लाख रुपए लागत के अलावा कुछ और सामान वहां से लेकर फरार हो गए। ऐसा कहा जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर करीब आधा दर्जन बदमाश घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे और मात्र 10 से 15 मिनट के भीतर पूरे घटना को अंजाम दे दिया गया बदमाशों के भागने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। अब पुलिस लगातार कवायद कर रही है।