रफीक खान
मध्य प्रदेश के शाजापुर से एक युवक का अपहरण कर देवास लाया गया। वहां उसे पकड़कर लाठियां से पीटा गया। गंजा कर मुंछे भी काट डाली गई। वीडियो बनाया गया और फिर उसे वायरल भी किया गया। मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंचने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है तथा वीडियो से मिल रहे पुलिया के अनुसार आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोचने के लिए दबिश दी जा रही है। Kidnapped from Shajapur, took to Dewas and chopped off hair from head and moustache, thrashed with sticks
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के पीपलरावा क्षेत्र के लसुड़िया ब्राह्मण में एक व्यक्ति के साथ मारपीट और उसके सिर और मूंछ के बाल काटने का मामला सामने आया है। आरोपी उसे शाजापुर से गाड़ी में डालकर देवास ले गए और उसे महिला से छेड़छाड़ के शक में लाठियों से पीटा और बाल काट दिए। सुंदरसी थाना पुलिस ने लसूड़िया निवासी पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं घायल व्यक्ति का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। घटना 7 अगस्त की है। शाजापुर में रहने वाले 37 वर्षीय प्रेमसिंह (बदला हुआ नाम) को आरोपी बोलेरो से देवास के पीपलरावा गांव लेकर पहुंचे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को छुड़ाया। उसे टोक खुर्द अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे देवास रैफर कर दिया गया। मामले में बालोन चौकी प्रभारी कमल नरवरे ने बताया कि 7 तारीख को हमें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। हमने उसे अस्पताल पहुंचाया। इस मामले में शाजापुर में अपराध दर्ज हुआ है। पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। उसके शरीर पर संघातिक चोटों के निशान है, जिसे उपचार प्रदान किया जा रहा है।