कलश यात्रा में शामिल होने जाते वक्त गाय को बचाने के चक्कर में पलट गई तेज रफ्तार कार, 7 घायल पहुंचे अस्पताल - khabarupdateindia

खबरे

कलश यात्रा में शामिल होने जाते वक्त गाय को बचाने के चक्कर में पलट गई तेज रफ्तार कार, 7 घायल पहुंचे अस्पताल


रफीक खान
मध्य प्रदेश के इंदौर में पदस्थ अपर कलेक्टर रक्षाबंधन के अवसर पर अपने गृह जिले गए थे और वहां से रविवार को एक कलश यात्रा में शामिल होने के लिए परिवार जनों के साथ जा रहे थे। रास्ते में गाय को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में अपर कलेक्टर सहित परिवार के करीब सात लोग घायल हो गए। इनमें एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए ग्वालियर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस तथा प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। While going to participate in Kalash Yatra, a speeding car overturned while trying to save a cow, 7 injured were admitted to hospital

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि इंदौर के अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य रक्षाबंधन के त्यौहार मनाने सूबे के शिवपुरी जिले के बदरवास आए थे। रविवार को वो अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर सभी लोग बदरवास से खोकर गांव में कलश यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-46 पर खोकर गांव के पास अचानक उनकी गाड़ी के सामने एक गाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। हादसे में सभी को चोटें आईं है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल गुना जिला अस्पताल पहुंचाया गया।