कम उम्र की बच्चियों को बनाता था निशाना, साधु का चोला पहनकर मनोकामना पूर्ति का दिलाता था भरोसा - khabarupdateindia

खबरे

कम उम्र की बच्चियों को बनाता था निशाना, साधु का चोला पहनकर मनोकामना पूर्ति का दिलाता था भरोसा


रफीक खान
हरिद्वार की श्यामपुर पुलिस ने एक ऐसे ढोंगी साधु को दबोचा है, जो लगातार शैतानी कर रहा था। साधु के वेश में शैतान बनकर वह कम उम्र की बच्चियों का शिकार कर रहा था। मनोकामना पूर्ति का झूठा भरोसा दिला कर बच्चियों और महिलाओं को आकर्षित करता तथा उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाता। साधु के खिलाफ कई मामले पुलिस थानों में दर्ज थे। आरोपित के खिलाफ पूर्व में अपनी पत्नी के साथ मारपीट, दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ ही बलवा, मारपीट सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे सघन पूछताछ करते हुए अन्य मामलों की जांच कर रही है। He used to target young girls, used to wear the garb of a sadhu and assure them of fulfilling their wishes

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मिशन कालनेमि के बाद कई ढोंगी साधु पुलिस की गिरफ्त में आ रहें हैं, जो लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। इसी क्रम में श्यामपुर पुलिस, ज्वालापुर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त कार्यवाही में ढोंगियों को गिरफ्तार किया गया है। यह महिलाओं और बच्चियों को अपना शिकार बनाता था। पुलिसकर्मी चंडी घाट क्षेत्र में गस्त पर थे। तभी एक साधु भेषधारी पर हुआ। संदेह होने पर पूछताछ की तो वो सकपका गया। जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वो त्रिकालदर्शी का भेष धारण कर महिलाओं और बच्चियों को प्रसाद खिलाने के नाम पर उनके साथ गलत हरकत करता था। पुलिस उसे थाने ले आई। जहां उसका आपराधिक इतिहास मिला। आरोपित दीपक सैनी पुत्र तनवीर सैनी, निवासी गली नंबर बी नौ सुभाष नगर ज्वालापुर है। जिसके खिलाफ पूर्व में भी नाबालिग को बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में वांछित है।आरोपित के खिलाफ अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा भी दर्ज है। धार्मिक स्वतंत्रता भंग करना, बलवा, मारपीट सहित अन्य धाराओं में ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है।