रफीक खान
मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश की सीमा रेखा चित्रकूट में शनिवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई। यहां पत्नी के ज्यादा गुटखा खाने पर पति से विवाद हुआ और विवाद इतना ज्यादा बढ़ा कि पत्नी ने अपने एक, चार तथा 5 साल के बच्चे के साथ जहर खा लिया.। घटना में पत्नी समेत तीन की मौत हो गई जबकि एक बेटा गंभीर अवस्था में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Dispute with husband over eating gutkha, consumed poison along with one, four and five year old children, incident on MP-UP border
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मझगवां सिविल अस्पताल में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के इटवां डुडैला गांव से एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों के साथ जहर खाने के बाद इलाज के लिए पहुंची। 26 वर्षीय ज्योति यादव ने अपने बच्चों 8 वर्षीय बुलबुल, 5 वर्षीय तांसी और 4 वर्षीय दीपचंद के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने चारों को तुरंत मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान आठ वर्षीय बुलबुल की मौत हो गई। गंभीर हालत को देखते हुए मां ज्योति, तांसी और दीपचंद को जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां पहुंचते ही मां और बेटी तांसी ने भी दम तोड़ दिया। जबकि दीपचंद का उपचार जारी है और हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतिका के पति बब्बू यादव ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह पत्नी को गुटखा खाने से मना करते थे। इसी बात को लेकर सुबह विवाद हुआ था। इसके बाद वह काम पर चले गए थे। शाम को लौटने पर घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। पीछे से पहुंचे तो बच्चों ने बताया कि मां ने कुछ खिला दिया है। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लाया गया, लेकिन तीन की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि घटना के पीछे कहीं कोई और वजह तो नहीं है।