ऑनलाइन सट्टेबाजी, ED ने सिक्किम से किया गिरफ्तार, गोवा में पांच केसीनो और कई अवैध कारोबार - khabarupdateindia

खबरे

ऑनलाइन सट्टेबाजी, ED ने सिक्किम से किया गिरफ्तार, गोवा में पांच केसीनो और कई अवैध कारोबार


रफीक खान
प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम ने शुक्रवार और शनिवार को लगातार की छापामार कार्रवाई के दौरान कांग्रेस के एक धन कुबेर विधायक को सिक्किम से गिरफ्तार किया है। कर्नाटक के इस विधायक के पास से 12 करोड रुपए नकद जप्त किए गए हैं, जबकि 6 करोड रुपए के सोने के आभूषण, 10 किलोग्राम चांदी और पांच वाहन जप्त किए हैं। इसमें ₹1 करोड़ की विदेशी मुद्रा भी शामिल है। प्रवर्तन निदेशालय ने गोवा में विधायक के पांच कसीनो का भी खुलासा किया है। ऑनलाइन सट्टेबाजी के अलावा और भी अवैध कारोबारों में संलिप्तता के इनपुट के बाद जांच पड़ताल जारी है। Online betting, ED arrested from Sikkim, five casinos and many illegal businesses in Goa

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि कांग्रेस के विधायक के. सी. वीरेंद्र 'पप्पी' को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी के मामले में हुई है। ईडी ने वीरेंद्र और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। वीरेंद्र पर 'किंग567' और 'राजा567' जैसी ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट चलाने का आरोप है। चित्रदुर्ग विधानसभा क्षेत्र के विधायक 'पप्पी' को गंगटोक से हिरासत में लिया गया। वीरेंद्र अपने साथियों के साथ कैसीनो लीज पर लेने के लिए गंगटोक गए थे। ईडी ने 'पप्पी' को गंगटोक में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। उन्हें बेंगलुरु की अदालत में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड में लिया गया है। ईडी का बेंगलुरु ज़ोन इस मामले की जांच कर रहा है। वीरेंद्र के भाई के सी नागराज और उनके बेटे पृथ्वी एन राज के परिसरों से कई संपत्तियों संबंधी दस्तावेज भी जब्त किए गए। उसने कहा कि उनके अन्य सहयोगी जैसे एक और भाई के सी थिप्पेस्वामी दुबई से ऑनलाइन गेमिंग का काम संभाल रहे हैं। ईडी को ‘किंग567’, ‘राजा567’, ‘पपीज003’, ‘रत्ना गेमिंग’ जैसी ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट चलाने के इनपुट मिले थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।