रफीक खान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक मर्डर का वीडियो सामने आया है। दोस्त के यहां बर्थडे पार्टी मनाने के दौरान बदमाश पहुंचे और विवाद हुआ। दोनों पक्षों के बीच संघर्ष हुआ। इस दौरान फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने एक को मौत के घाट उतार दिया। यह वीडियो 48 दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस की जांच के लिए यह वीडियो काफी महत्वपूर्ण है। वीडियो किसने जारी किया? इसका पता नहीं चल सका। While celebrating a friend's birthday, miscreants arrived, there was a fight between the two sides, the face of a history-sheeter was seen
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि भोपाल में बीते 28 जून को छोला मंदिर थाना क्षेत्र के लीलाधर कॉलोनी में हुई वारदात का वीडियो 48 दिन बाद सामने आया है। यहां अमित वर्मा नाम के युवक की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसका वीडियो अब सामने आया है। 28 जून को अमित वर्मा अपने दोस्त का जन्मदिन मना रहा था। इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश मौके पर पहुंचे और वहां विवाद शुरू हो गया।घटना के दौरान छोला मंदिर थाना इलाके के कुख्यात अपराधी राजा खटीक अपने हाथ में फरसा लेकर नसीम के साथियों को खदेड़ने का कोशिश करता दिख रहा है। इसी बीच नसीम ने फायरिंग की और अमित को सिर व पेट में दो गोलियां मारकर घायल कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अमित दोनों पक्षों के बीच खड़ा होकर बात-बात पर झगड़े को सुलझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन नसीम के निशाने पर आकर उसकी जान चली गई। गोली लगने के बाद नसीम ने चार और फायर किए और अपने साथियों के साथ बाइक लेकर फरार हो गया।