9 किलो केटामाइन के साथ MD ड्रग फैक्ट्री में उपयोग होने वाली मशीनें बरामद, भाजपा नेता ने मंगवाई थी कार से - khabarupdateindia

खबरे

9 किलो केटामाइन के साथ MD ड्रग फैक्ट्री में उपयोग होने वाली मशीनें बरामद, भाजपा नेता ने मंगवाई थी कार से


रफीक खान
मध्य प्रदेश के आगर मालवा में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की काली करतूत का पर्दाफाश किया है। मंडल उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत यह नेता एमडी ड्रग का रैकेट चला रहा था। करीब साढे 300 करोड रुपए का मटेरियल तथा मशीनरी पुलिस ने बरामद की है। दो आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी का नेता मास्टरमाइंड है लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहा है। पुलिस ने कई टीम में बनाकर उसकी तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है। 9 kg ketamine along with machines used in MD drug factory recovered, BJP leader had ordered it in a car

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि कैटामाइन और जब्त मशीनों की कीमत 5 करोड़ है। जानकारों की मानें तो भाजपा नेता 9 किग्रा कैटामाइन से 72 किग्रा एमडी ड्रग्स बनाने की तैयारी में था। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 350 करोड़ होती। शुक्रवार की शाम बड़ौद रोड पर गाड़ियों की जांच शुरू की। इसी दौरान 2 कारों से कैटामाइन ड्रग्स के साथ एमडी ड्रग्स बनाने वाली मशीनें व उपकरण बरामद हुई। कारों के साथ ईश्वर पिता तोलाराम मालवीय निवासी थड़ौदा व दौलत पिता बापूसिंह आंजना निवासी गुराड़िया बड़ौद को गिरफ्तार किया। भाजपा नेता तनोड़िया मंडल उपाध्यक्ष व थड़ौदा सरपंच का बेटा राहुल पिता सेवाराम आंजना भागने में कामयाब हो गया। आरोपी ईश्वर और दौलत सिंह से मिली प्रारंभिक जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता के थड़ौदा स्थित घर पर दबिश दी, पर वह नहीं मिला। मुख्य आरोपी राहुल आंजना भाजपा में सक्रिय है, उसके पिता सेवाराम आंजना पूर्व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने दो कार, इलेक्ट्रॉनिक सामान, मादक पदार्थ 9 किलो कैटामाइन ड्रग्स, 12 किलो अमोनियम क्लोराइड पावडर, 35 लीटर अल्कोहल बरामद किया है। इसकी कीमत करीब 5 करोड़ बताई जा रही है। पुलिस को भाजपा नेता राहुल आंजना के घर से कई संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। दो साल के मोबाइल डेटा और बैंक लेन-देन से कई सुराग मिले हैं। इनसे बड़े सप्लायर व खरीदारों के बीच सौदों की जानकारी मिली है। उसके खातों में बेहिसाब रकम के लेन-देन और संदिग्ध ट्रांजैक्शन भी मिले हैं। पूछताछ और सर्चिंग के दौरान पुलिस ने जो इनपुट जुटे हैं, उसके आधार पर विवेचना की जा रही है।