रफीक खान
मध्य प्रदेश के शहडोल स्थित बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के गायनेकोलॉजी डिपार्मेंट के लेबर रूम का एक ऐसा नजारा सामने आया है, जो न सिर्फ चिकित्सा जगत को कलंकित कर रहा है बल्कि हैरानी का सबब भी बना हुआ है। भला डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाली युवतियां इस तरह का झोटा पकड़ युद्ध कर सकती है? आमतौर पर सोचा भी नहीं जा सकता है। मामूली सी बात पर लेबर रूम में ऐसा उत्पात मचाया गया कि वहां मौजूद मरीज भी दहशत में आ गए। जमकर मारपीट हुई। अब इस ढिशुम ढिशुम की शिकायत पुलिस के पास पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब तक कई मरीज और लेबर रूम में उपस्थित स्टाफ के बयान भी गवाही के लिए लिए जा चुके हैं। There was a fist fight in the labor room of the gynecology department, complaint lodged with the police, statements of witnesses are being taken
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि जूनियर डॉक्टर शिवानी लाखिया ने लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि, उसकी सहपाठी इंटर्न डॉक्टर ने बाल पकड़कर न सिर्फ जमीन पर पटककर उसके साथ मारपीट की है, बल्कि उसके कपड़े तक फाड़ दिए। यही नहीं, शिकायतकर्ता डॉक्टर ने पिटाई करने वाली इंटर्न डॉक्टर पर जान मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। इस पूरे घटनाक्रम को नर्सिंग स्टाफ, गार्ड और अन्य मेडिकल कर्मियों ने देखा, जिनके नाम गवाहों में दर्ज किए गए हैं। मामले का खुलासा लेबर रूम से सामने आई सीसीटीवी फुटेज से भी हुआ, जिसमें मारपीट और बदसलूकी का घटनाक्रम कैद है। यही नहीं, इस घटना का एक फोन से रिकॉर्ड किया वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ने कॉलेज प्रबंधन से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक में हड़कंप मचा दिया है। यह भी कहा जा रहा है कि मेडिकल अस्पताल में इंटर्न डॉक्टर का ये कोई पहला विवाद नहीं है। इससे पहले भी वह नफीस बस विवाद और महादेव प्रकरण जैसी कई घटनाओं में सुर्खियों में रह चुकी है। अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रसव कराते समय डॉक्टर पर हमला करते हुए कैमरा तक छीनने की बात सामने आ रही है। बहरहाल अब सब कुछ पुलिस के हाथ में है। जांच के बाद क्या और किस पर मुकदमा दर्ज होता है, देखना होगा।